📰

जालौर में शिक्षक संघ की बैठक, जिला सम्मेलन और चुनाव को लेकर बने बड़े फैसले!

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Teachers Union meeting in Jalore discussing district conference and election preparations at Mandalnath Mahadev temple premises

जालौर, 13 सितंबर 2025।
राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा जालौर की अहम बैठक शुक्रवार को मंडलनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में हुई। बैठक में जिला संगठन मंत्री शैतानसिंह राजपुरोहित, सह-संगठन मंत्री गणपतसिंह मंडलावत, नरेंद्रकुमार बोहरा और जिला कोषाध्यक्ष नाथूराम भाटी मौजूद रहे। इस दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक की अध्यक्षता उपशाखा अध्यक्षा मीना परमार ने की। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में आहोर में होने वाले जिला सम्मेलन को लेकर तैयारियां तेज़ की जाएंगी। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी संकुल प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गई और पूरे ब्लॉक से अधिकतम संख्या में भागीदारी की अपील भी की गई।

जिला सम्मेलन और चुनाव पर चर्चा

बैठक में उपशाखा मंत्री मनोज दवे और रचना नवल ने जानकारी दी कि जिला सम्मेलन आहोर में प्रस्तावित है और इसे लेकर रणनीति तय हो चुकी है। साथ ही, इस दौरान जिला खेल प्रतियोगिता और नवरात्र अवकाश को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी से निवेदन किया गया कि जिला कार्यकारिणी चुनाव की तारीख 2 अक्टूबर के बाद तय की जाए।

बड़ी संख्या में शिक्षक कार्यकर्ता रहे मौजूद

बैठक में उपशाखा कोषाध्यक्ष जयेश सुदेशा, कृष्णपालसिंह, उदाराम सुथार, हीतेश दवे, छगनलाल, गोपालचंद, हेमंतकुमार, ललितकुमार, कानसिंह, आनंदसिंह, ईश्वरदान, कन्हैयालाल भांड, करणसिंह, मंगलसिंह, रघुनाथराम, मुकेशकुमार, विमलापुरी, सीता ओड, मूलाराम, मनोजकुमार सहित बड़ी संख्या में दायित्ववान शिक्षक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस बैठक के बाद यह साफ हो गया है कि शिक्षक संघ अब जिलेभर में संगठन को मज़बूत करने और सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने की दिशा में पूरी तैयारी में जुट गया है।

Leave a Comment