
जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में दिखी बच्चों की गजब की प्रतिभा, अभिभावक भी हुए उत्साहित
जालौर, 15 सितम्बर 2025।
शहर की विनायक फाउंडेशन अकादमी में चल रही 14 वर्ष आयु वर्ग छात्र-छात्रा राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में दूसरे दिन बच्चों ने कमाल कर दिया। नन्हें शूटरों ने राइफल और पिस्टल से अपने-अपने टारगेट पर सटीक निशाना साधा और मैदान में मौजूद हर किसी को अपनी प्रतिभा से प्रभावित किया।
चार दिन तक चलने वाली इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के अलग-अलग हिस्सों से आए कुल 121 छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि यह खेल हाल ही में कई स्कूलों में शुरू हुआ है और इसके प्रति बच्चों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है।
बच्चों का बढ़ता जुनून और पेरेंट्स का उत्साह
शूटिंग प्रतियोगिता के दौरान न सिर्फ खिलाड़ी बल्कि प्रशिक्षक और अभिभावक भी बच्चों का जोश बढ़ाने में पीछे नहीं रहे। आयोजकों का कहना है कि पिछले दो वर्षों की तुलना में इस बार इस आयु वर्ग में भाग लेने वाले शूटरों की संख्या में शानदार बढ़ोतरी हुई है।
प्रतियोगिता संयोजक गणपतसिंह मंडलावत ने बताया कि जालौर शहर के सात विद्यालयों के अलावा वापा, रानीवाड़ा, आहोर, रामपुर ढाणी, लाखावास, धुम्बडिया और आसाणा सहित 23 सरकारी व निजी विद्यालयों के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।
दूसरे दिन बच्चों का शानदार प्रदर्शन
- दूसरे दिन 26 छात्राओं और 57 छात्रों ने पिस्टल और राइफल से शानदार निशाने लगाए।
- प्रतियोगिता में बच्चों ने 10 मीटर ओपन राइफल, 10 मीटर एयर राइफल और 10 मीटर पिस्टल इवेंट में हिस्सा लिया।
- कई बच्चों ने पहली बार भाग लेकर भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।
निर्णायक और आयोजन समिति रहे मौजूद
इस दौरान निर्णायक के रूप में अंकित बराला, प्रहलादसिंह, हरफुल जाट, महावीरसिंह और देवीसिंह मौजूद रहे।
वहीं आयोजन समिति से हरीश स्वामी, सुनील चौधरी, किरणसिंह, राजू त्रिपाठी, भूपेंद्रसिंह, डॉ. अरविंदसिंह, भवानीसिंह और महोबतसिंह ने जिम्मेदारी निभाई।
प्रतियोगिता देखने के लिए कई अभिभावक, दर्शक और खेल प्रेमी भी पहुंचे और बच्चों के प्रदर्शन पर तालियां बजाईं।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।