
सांचौर।
सांचौर क्षेत्र में जन सुरक्षा एवं वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें ग्रामीणों को सरकार की अहम योजनाओं और साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया। यह शिविर ग्राम पंचायत अचलपुर, सरनाउ सेवाड़ा और चितलवाना डुगरी में आयोजित हुआ, जिसे जिला अग्रणी बैंक, जालौर और भारतीय रिज़र्व बैंक के सहयोग से वित्तीय साक्षरता केंद्र सांचौर ने संचालित किया।
इस मौके पर ग्राम पंचायतों के सरपंच, वीडीओ और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
क्या बताया गया शिविर में?
शिविर के दौरान क्रिसिल फाउंडेशन सेंटर अचल पुर में सेंटर मैनेजर रमजान खान मेहर, डुगरी में फील्ड कॉर्डिनेटर भगवाना राम एवं सरनाउ में फील्ड कॉर्डिनेटर धोली देवी ने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी।
ग्रामीणों को इन योजनाओं के फायदे समझाए गए:
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)
- अटल पेंशन योजना (APY)
- सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)
साथ ही साइबर क्राइम से बचाव पर भी विस्तार से चर्चा हुई। बैंक कर्मियों ने ग्रामीणों को समझाया कि –
- किसी अनजान व्यक्ति से पैसे अपने खाते में जमा न करवाएं।
- अपनी बैंकिंग जानकारी (OTP, PIN, पासवर्ड) किसी से साझा न करें।
कौन-कौन रहे मौजूद?
शिविर में कई बैंक अधिकारी और बैंक मित्र भी शामिल हुए। इनमें मुख्य रूप से:
- राजस्थान ग्रामीण बैंक सरवाना शाखा प्रबंधक रोहित दहिया
- बैंक ऑफ बड़ौदा से भूपेंद्र माली
- राजस्थान ग्रामीण बैंक डुगरी शाखा प्रबंधक पुष्पेंद्र सिंह भाटी
- बैंक मित्र दिनेश कुमार, हनुमाना राम, मागा राम
ने सक्रिय भागीदारी की।
ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम को सराहा और कहा कि अब उन्हें सरकारी योजनाओं और साइबर सुरक्षा के बारे में ज्यादा जानकारी मिली है।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।