📰

भीनमाल में जन्माष्टमी की धूम: दही हांडी और बाल गोपाल प्रतियोगिता ने खींचा सभी का ध्यान

By Shravan Kumar Oad

Published on:

janmashtami-dahi-handi-bhinmal-youth-for-nation-2025

भीनमाल, (रिपोर्ट: माणकमल भंडारी) – कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर यूथ फॉर नेशन संस्था की ओर से दादेली बावड़ी गोपाल चौक पर रंगारंग दही हांडी और बालकृष्ण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शहर और आस-पास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं और बच्चों ने इस भव्य कार्यक्रम में भाग लिया।

मटकी फोड़ प्रतियोगिता में 7 टीमों ने लिया हिस्सा

कार्यक्रम के दौरान सबसे रोमांचक रहा दही हांडी प्रतियोगिता, जिसमें कुल सात टीमों ने हिस्सा लिया।

  • पंचपटी छात्रावास की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
  • कल्याणकारी सेवा समिति को मिला दूसरा स्थान
  • पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज ने जीता तीसरा स्थान

सभी विजेता टीमों को संस्था की ओर से पुरस्कार और सम्मान पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।

बाल गोपाल-राधा कृष्ण प्रतियोगिता में बच्चों का उत्साह

कार्यक्रम का दूसरा आकर्षण रहा बाल गोपाल राधा-कृष्ण प्रतियोगिता। इस प्रतियोगिता में 110 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। छोटे-छोटे बच्चों ने राधा-कृष्ण की सुंदर वेशभूषा पहनकर झांकियां प्रस्तुत कीं, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया।

संस्था की ओर से सभी बाल गोपाल प्रतिभागियों को गिफ्ट हैंपर भेंट किए गए।

समाज का व्यापक सहयोग

इस अवसर पर समाज के कई प्रतिष्ठित नागरिक, युवा और महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में पुलिस प्रशासन और 108 एम्बुलेंस सेवा ने भी अहम योगदान दिया।

कार्यक्रम का मंच संचालन एंकर मीठालाल जांगिड़ ने किया।

आयोजकों का आभार

यूथ फॉर नेशन संस्था के अध्यक्ष किशोर सांखला ने बताया कि संस्था हर वर्ष जन्माष्टमी पर इस तरह के सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन करती है, ताकि समाज में एकता और भक्ति का संदेश पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी कार्यकर्ताओं और नागरिकों का आभार जताया।

संस्था की टीम में सतीश सेन, पृथ्वीराज फुलवारिया, ललित होंडा, दिनेश जोशी, मीठालाल सुंदेशा, प्रवीण फुलवारिया, प्रशांत त्रिवेदी, एडवोकेट देवीलाल सुदेशा, प्रदीप नागर, प्रवीण सेन, जगदीश वैष्णव, मनीष पटेल, हितेश जोशी, साहिल सिंह राव, प्रशांत सेन, सागर सेन, करण बंजारा, अरविंद माहेश्वरी, सुनील तिवारी, महेंद्र फुलवारिया, निकेश नागर, नरेंद्र फुलवारिया, राजू सेन, अश्विन सोनी, दिलीप सिंह सहित कई सदस्य शामिल हुए।

जन्माष्टमी के इस आयोजन ने न केवल युवाओं और बच्चों को अपनी संस्कृति से जोड़ा, बल्कि पूरे भीनमाल में उत्साह और उल्लास का माहौल बना दिया।

Leave a Comment