
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 2 सितंबर 2025 ) जालोर जिला मुख्यालय स्थित जाट समाज भवन परिसर मंगलवार को लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की स्मृति में आयोजित तेजा दशमी महोत्सव का साक्षी बना। इस अवसर पर समाजबंधुओं की बड़ी संख्या में मौजूदगी ने आयोजन को भव्य रूप प्रदान किया।
आरती व सम्मेलन से हुई शुरुआत
सुबह वीर तेजाजी की आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद आयोजित सम्मेलन में समाज भवन संचालन के कोषाध्यक्ष राजू चौधरी ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
समाज की एकजुटता पर बल
- जालोर जाट समाज अध्यक्ष सुखराम चौधरी ने समाज भवन की स्थापना से लेकर इसके विस्तार तक की यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि “भवन की नींव हमने एक पेड़ के रूप में रखी थी, अब भावी पीढ़ी को इसे वटवृक्ष बनाना है।”
- एएसपी मोटाराम गोदारा ने समाज में नशा मुक्ति का संदेश देते हुए कहा कि “नशे पर खर्च होने वाला पैसा शिक्षा पर लगे, तभी समाज का विकास संभव है।”
- एसडीएम मनोज चौधरी ने युवाओं को खेल, शिक्षा और तकनीक में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
- वरिष्ठ समाजबंधु मेघाराम बेंदा ने पुराने समय की कठिनाइयों का उल्लेख करते हुए आज के युवा वर्ग से लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई में जुटने का आह्वान किया।
- सीबीईओ रामेश्वरलाल, ग्रेनाइट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल गिठाला और वीआर गुरुकुल स्कूल निदेशक झाबरसिंह चाहर सहित अन्य वक्ताओं ने भी समाज में शिक्षा, एकजुटता और अनुशासन पर बल दिया।
प्रतिभाओं और खिलाड़ियों का सम्मान
आयोजन के दौरान बोर्ड परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों और राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। साथ ही, तेजा दशमी की पूर्व संध्या पर हुई वॉलीबॉल शूटिंग प्रतियोगिता की विजेता टीमों को भी पुरस्कार दिए गए।
छात्रावास निर्माण कमेटी का गठन
कार्यक्रम में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए नए छात्रावास निर्माण हेतु 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। यह कमेटी समाज भवन परिसर में आधुनिक सुविधाओं से युक्त अध्ययन परिसर के निर्माण का कार्य देखेगी, ताकि ग्रामीण प्रतिभाओं को उचित वातावरण में शिक्षा मिल सके।
समाजबंधुओं की रही बड़ी भागीदारी


कार्यक्रम का संचालन सुरेश चौधरी, डॉ. कमलेश चौधरी और भंवर छबरवाल ने किया। इस दौरान पुखराज सारण, विरधाराम, प्रेमाराम जाखड़, श्रवण चौधरी, अनिल चौधरी, महेश ढाका, कनिष चौधरी, किरताराम चौधरी, धर्मेंद्र हुड्डा, व्याख्याता भरत चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी, रामप्रकाश, बंशीलाल चौधरी, जगदीश कड़वासरा, सुरेश डूडी सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।
👉 यह आयोजन समाज में एकता, शिक्षा और युवा शक्ति के महत्व को रेखांकित करता हुआ आने वाले समय में नई दिशा देने वाला साबित होगा।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।