📰

तीखी गांव में चातुर्मास की धूम: साध्वी श्री यशोदा म.सा. के प्रवचनों से गूंज रहा जिन-वाणी जलधारा

By Shravan Kumar Oad

Published on:

jin-vani-jaldhara-chatrumas-tikhi-2025

तीखी गांव, जालौर – जैन उपाश्रय तीखी में इस समय जिन-वाणी जलधारा चातुर्मास की विशेष रौनक देखने को मिल रही है। यहाँ पर साध्वी श्री यत्नदर्शिता श्री जी म.सा. (यशोदा म.सा.) एवं ठाणा 3 का पावन चातुर्मास चल रहा है। प्रतिदिन होने वाले प्रवचनों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।

पर्युषण पर्व पर साध्वी श्री का संदेश

आज के प्रवचन में साध्वी श्री यशोदा म.सा. ने कहा कि “पर्युषण पर्व धर्म की आराधना और आत्मशुद्धि का पर्व है। इस दौरान तपस्या के माध्यम से कर्मों का क्षय करना चाहिए। जीवन को सरल, संयमित और अहिंसा के मार्ग पर चलाकर इस पर्व की महत्ता को समझना चाहिए।”

उन्होंने यह भी समझाया कि पर्युषण के दिनों में हमें अपने कार्यों से किसी भी छोटे-बड़े जीव को पीड़ा या हानि न पहुंचे, इसका ध्यान रखना चाहिए। साथ ही, यह पर्व अपने द्वारा हुई गलतियों के लिए क्षमा मांगने और धर्म-तप की साधना करने का अवसर है।

ज्ञान वृद्धि अभियान और विशेष प्रश्न पत्र

चातुर्मास के तहत ज्ञान वृद्धि अभियान भी चलाया गया। एक दिन पूर्व सभी श्रावक-श्राविकाओं को महावीर स्वामी भगवान के जीवन परिचय पर प्रश्न पत्र दिया गया था।

आज प्रवचन में उसका परिणाम घोषित हुआ –

  • प्रथम स्थान: श्री रमेशकुमार खूबचंद जी जैन
  • द्वितीय स्थान: महावीर गोतमजी जैन
  • तृतीय स्थान: श्रीमती कांता रमेशजी जैन

सभी विजेताओं को श्री जैन संघ तीखी की ओर से पुरस्कृत किया गया।

गौर करने वाली बात यह रही कि साध्वी श्री द्वारा तैयार प्रश्न पत्र इतना अनोखा था कि उसका उत्तर गूगल या पुस्तकों से खोज पाना भी संभव नहीं था। सभी उत्तर प्रश्न पत्र के भीतर ही छिपे हुए थे, जिन्हें ध्यानपूर्वक खोजकर लिखना था।

पूजा, तपस्या और आगे की तैयारियां

साध्वी श्री यशोदा म.सा. के पावन सानिध्य में अब तक कई तरह के पूजन, आराधना और तपश्चर्या के आयोजन हो चुके हैं। आगामी दिनों में पर्युषण पर्व के अवसर पर यह आयोजन और अधिक भक्ति और श्रद्धा के साथ जारी रहेंगे।

प्रवचन का समय

प्रतिदिन प्रवचन का समय प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक रखा गया है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेकर आध्यात्मिक लाभ ले रहे हैं।

तीखी गांव का यह चातुर्मास न केवल श्रद्धालुओं के लिए आत्मिक शांति का अवसर है, बल्कि ज्ञान और संस्कारों की नई रोशनी भी फैला रहा है।

Leave a Comment