📰

श्रेष्ठ सेवाभाव के लिए कल्पेशकुमार एवं संजयपाल राठौड़ हुए सम्मानित

By Shravan Kumar Oad

Published on:

पत्रकार माणकचन्द भंडारी भीनमाल

भीनमाल ( 15 सितंबर 2025 ) स्थानीय केंद्रीय रोडवेज बस स्टैंड परिसर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में अखिल भारतीय महाकवि माघ विकास संस्थान के तत्वावधान में श्रेष्ठ कर्तव्यनिष्ठ एवं सामाजिक समन्वय सेवा के लिए कल्पेशकुमार एवं संजयपाल राठौड़ को “माघ सेवा सम्मान” प्रदान कर सम्मानित किया गया।


मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि नगर के गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में आयोजित इस अभिनंदन समारोह का संचालन संस्थान के पदाधिकारियों के निर्देशन में हुआ। संस्था के संयोजक डॉ. घनश्याम व्यास ने बताया कि यह सम्मान समारोह समाज में सेवा, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा के प्रतीक व्यक्तित्वों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।


कार्यक्रम का शुभारंभ दिनेश दवे नवीन (प्रदेश महामंत्री), नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी, मदन सुंदेशा (प्रभात मेडिकल), मांगीलाल गहलोत, डॉ. राजेंद्र वैष्णव, वासुदेव अवस्थी, नरोत्तमलाल त्रिवेदी एवं मुकेश शर्मा (जिला अध्यक्ष सेवा प्रकोष्ठ) सहित विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में हुआ।


समारोह में सभी अतिथियों ने संजयपाल राठौड़ (परिचालक) एवं कल्पेशकुमार (बुकिंग अधीक्षक) को उनके विशिष्ट सेवाभाव और कर्तव्यनिष्ठा के लिए साफा, माला, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।


इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने दोनों ही सेवाभावी व्यक्तित्वों की सराहना करते हुए कहा कि उनका समर्पण और निष्ठा समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।

Leave a Comment