
भीनमाल (माणकमल भंडारी)।
श्रीमती अंकिबाई घमंडीराम गोवानी कवि माघ बाल मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को एक खास सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर विद्यालय परिवार ने जोधपुर संभाग की संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभासिंह का गर्मजोशी से स्वागत-अभिनंदन किया।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी के अनुसार, डॉ. प्रतिभासिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा की एक सशक्त, सुशिक्षित और प्रेरणादायी अधिकारी हैं। उनकी गरिमामयी उपस्थिति ने न केवल कार्यक्रम को आलोकित किया बल्कि शिक्षा, नेतृत्व और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति नई ऊर्जा भी जगाई।
विद्यालय परिवार ने किया सम्मान
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की ओर से रमेश जैन, देवेंद्र भंडारी, ललित शर्मा, ओमप्रकाश पुरोहित और अशोक कुमार ने मिलकर डॉ. प्रतिभासिंह को शॉल, पुष्पगुच्छ और स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान पूरे परिसर में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
शिक्षा और सुशासन पर दिए विचार
अपने संबोधन में डॉ. प्रतिभासिंह ने शिक्षा के महत्व, नैतिक मूल्यों की आवश्यकता और सुशासन की दिशा में सार्थक प्रयासों पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान का साधन नहीं बल्कि समाज को सही दिशा देने का सबसे बड़ा आधार है।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।