📰

श्री क्षेमंकरी माता मंदिर प्रांगण में नवरात्रि गरबा महोत्सव को लेकर माली समाज सोलंकी लायसा परिवार सेवा संस्थान की बैठक सम्पन्न

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Reporter Shravan Kumar Od Jalore

जालोर ( 15 सितम्बर 2025 ) नवरात्रि पर्व को भव्यता और श्रद्धा के साथ मनाने के लिए माली समाज सोलंकी लायसा परिवार सेवा संस्थान, जालोर की ओर से एक महत्वपूर्ण बैठक श्री क्षेमंकरी माता मंदिर, प्रेम नगर प्रांगण में आयोजित हुई।


बैठक की अध्यक्षता संस्थान अध्यक्ष जुठाराम सोलंकी ने की, जबकि संचालन एवं आयोजन संबंधी जानकारी संस्थान मंत्री एडवोकेट सुरेश सोलंकी ने दी।

उन्होंने बताया कि इस बार नवरात्रि गरबा महोत्सव को समाज की एकता और संस्कृति के प्रतीक रूप में बड़े स्तर पर मनाया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

👉 महोत्सव की शुरुआत स्थापना पूजा-अर्चना के साथ होगी।
👉 अष्टमी के दिन मां क्षेमंकरी माता के दरबार में विशेष हवन का आयोजन किया जाएगा।
👉 साथ ही सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला भी चलेगी, जिसमें समाज के युवा और महिलाएं सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

बैठक में समाज के अनेक पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से छोगाराम, राजूराम, कमलेश सोलंकी, तेजाराम सोलंकी, कालूराम माली, रमेश कुमार सोलंकी, चेलाराम, महेंद्र सोलंकी, हुकमीचंद सोलंकी, नरेंद्र सोलंकी, रामलाल, ओम पिसोला, पुखराज, चुन्नीलाल, भरत, जितेंद्र, विक्रम, सुरेश, रविन्द्र, किशोर, निकिल सहित बड़ी संख्या में सदस्य शामिल थे।


यह निर्णय लिया गया कि नवरात्रि गरबा महोत्सव न केवल धार्मिक उत्सव होगा बल्कि समाज की सांस्कृतिक धरोहर को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम भी बनेगा।

Leave a Comment