Reporter Shravan Kumar Od Jalore
जालौर ( 19 सितंबर 2025 ) निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिले में आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर)-2026 के संबंध में मंगलवार को बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) व सुपरवाईजरों की विधानसभावार सूची जारी की गई है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश मेवाड़ा ने बताया कि एसआईआर-2026 के संबंध में जारी सूची के अंतर्गत संबंधित बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) व सुपरवाईजरों से आमजन एसआईआर के संबंध में विभिन्न जानकारियाँ प्राप्त कर सकते हैं। यह सूची जालोर जिले की वेबसाइट https://jalore.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध करवाई गई है। सूची के संबंध में जानकारी के लिए संबंधित ईआरओ कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।
https://drive.google.com/file/d/16ng2hNXPVQdH7kD_PEWRRUHHtqhIlD-Q/view?usp=drive_link
पेंशन संबंधी समस्या का किया तुरंत निस्तारण

ग्रामीण सेवा शिविर, 2025 के अंतर्गत जालोर जिले की चांदुर ग्राम पंचायत में आयोजित हुए शिविर में प्रार्थी सनगी देवी पत्नी स्व. ईश्वरलाल ने प्रार्थना पत्र पेश किया जिसमें उन्होंने उल्लेख किया कि मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत उनकी पेंशन किसी कारणवश रुकी हुई हैं, उक्त मामले पर शिविर प्रभारी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागीय कार्मिकों को निर्देशित किया एवं प्रार्थी की पेंशन संबंधी समस्या का सफलतापूर्वक निस्तारण किया।
इस अवसर पर प्रार्थी सनगी देवी ने राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी का आभार जताया।
अल्पसंख्यक वर्ग के बकाया लोन में ब्याज एवं दण्डनीय ब्याज में मिल रही हैं छूट
मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत अल्पसंख्यक वर्ग के हित में एक मुश्त समाधान योजना 2025 अल्पसंख्यक वर्ग को दिए गए व्यावसायिक शिक्षा एवं माइक्रो ऋण की बकाया राशि को एकमुश्त जमा कराने पर ब्याज एवं दण्डनीय ब्याज में छूट प्रदान की जाएगी।
योजना दो चरणों में लागू होगी। प्रथम चरण 30 सितम्बर 2025 तक रहेगा, इस अवधि में ऋणी द्वारा बकाया राशि जमा कराने पर ब्याज एवं दण्डनीय ब्याज पूरा माफ किया जाएगा और ऋणी को केवल बकाया मूलधन ही जमा करवाना होगा।
द्वितीय चरण (1 अक्टूबर से 31 दिसम्बर 2025 तक) में केवल दण्डनीय ब्याज माफ किया जाएगा। ऋणी को मूलधन के साथ-साथ ब्याज भी जमा करवाना होगा। योजना का लाभ लेने के लिए नर्मदा कॉलोनी स्थित कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जालोर से सम्पर्क कर आवेदन करना होगा।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।