📰

श्री क्षेमंकरी माताजी मंदिर प्रांगण में नवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ घट स्थापना के साथ

By Shravan Kumar Oad

Published on:

पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर

जालोर ( 22 सितम्बर 2025 )‌ नवरात्रि महोत्सव की पावन शुरुआत माली समाज सोलंकी लायसा परिवार सेवा संस्थान, जालौर द्वारा बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा-भक्ति के साथ की गई। संस्था अध्यक्ष श्री जुठाराम सोलंकी के नेतृत्व में श्री क्षेमंकरी माताजी मंदिर, प्रेम नगर प्रांगण में विधिविधानपूर्वक घट स्थापना व पूजा-अर्चना सम्पन्न हुई।


संस्थान के मंत्री एडवोकेट सुरेश सोलंकी ने बताया कि परम्परानुसार 22 सितम्बर, सोमवार प्रातः 11 बजे पंडित जी के मंत्रोच्चारण एवं वैदिक विधि के साथ घट स्थापना कर नवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर माताजी मंदिर प्रांगण भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा।


उन्होंने आगे बताया कि नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रतिदिन माताएं और बहनें गरबा एवं भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां देंगी। वहीं समाज के युवा कार्यकर्ता आयोजन की व्यवस्थाओं में सक्रिय रूप से सहयोग करेंगे।


इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक छोगाराम माली, गोपाराम माली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहनलाल माली, उपाध्यक्ष दिलीप सोलंकी, कोषाध्यक्ष कमलेश सोलंकी, कालूराम, तेजाराम सोलंकी, राजूराम, पुराराम माली, नरेंद्र कुमार, रामराम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं समाजजन उपस्थित रहे।

नवरात्रि महोत्सव को लेकर समाज के बीच उत्साह का विशेष माहौल है और आने वाले दिनों में गरबा, भजन संध्या तथा विविध धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Comment