📰

उम्मेदाबाद में कुआवेर GSS पर नए एग्रीकल्चर फीडरों का शुभारंभ, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Farmers and officials inaugurating new agriculture feeders at Kuwaver GSS, Ummedabad to improve electricity supply

उम्मेदाबाद, 19 सितम्बर।
उम्मेदाबाद सब-डिविजन के अंतर्गत आने वाले 33/11 GSS कुआवेर पर शुक्रवार को किसानों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार नए एग्रीकल्चर फीडरों का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि गणपतसिंह बगेड़िया (मंडल संयोजक, उम्मेदाबाद) ने विधिवत पूजा-अर्चना कर फीडरों का उद्घाटन किया।

किसानों की खुशी झलकी चेहरे पर

समारोह में शामिल किसानों ने इसे अपनी बड़ी जीत बताया। उनका कहना था कि लंबे समय से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को लेकर परेशानी बनी हुई थी। नए एग्रीकल्चर फीडरों से अब न सिर्फ बिजली की उपलब्धता बेहतर होगी बल्कि कृषि कार्य भी सुचारू रूप से चल सकेंगे। किसानों ने बगेड़िया साहब का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कदम किसानों के जीवन में राहत लेकर आएगा।

कार्यक्रम में रहे मौजूद

शुभारंभ समारोह में बड़ी संख्या में किसान और गणमान्य लोग शामिल हुए। इनमें मंडल अध्यक्ष उत्तमचंद गर्ग, अधिशासी अभियंता लालचंद वर्मा (JDVVNL सायला), कनिष्ठ अभियंता मो. सि. सिद्दीकी, उम्मेदाबाद की सरपंच आशा कुमारी, किसान नेता जगाराम माली, किसान संघ जालोर के तहसील अध्यक्ष राजाराम माली, ग्राम इकाई अध्यक्ष अंबाराम माली, किसान नेता हंजाराम भाटी, भारतीय किसान संघ जालोर के प्रचार प्रमुख प्रताप सिंह राजपूत और कुआवेर के वरिष्ठ नागरिक जौरसिंह परमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

किसानों के साथ खड़ी सरकार – बगेड़िया

किसानों को संबोधित करते हुए गणपतसिंह बगेड़िया ने कहा –
“किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए हमारी सरकार हमेशा तत्पर है। उम्मेदाबाद क्षेत्र के किसानों की मांगों को हमने लगातार उठाया और आज उसका नतीजा सबके सामने है। आने वाले समय में भी किसानों की हर आवाज को मजबूती से आगे ले जाया जाएगा।”

किसानों ने उम्मीद जताई कि इन फीडरों के शुरू होने से बिजली आपूर्ति अब स्थिर होगी और खेती-किसानी का काम और आसान हो जाएगा।

Leave a Comment