
जालोर: नर्सिंग भर्ती 2025 को लेकर बड़ा मुद्दा सामने आया है। जिला नर्सिंग छात्र संगठन (NSO) ने नर्सिंग भर्ती में पदों की कमी पर आपत्ति जताते हुए मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित के माध्यम से दिया गया।
आहोर ब्लॉक अध्यक्ष संजय सिंघल के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि एनएचएम संविदा नर्सिंग ग्रेड द्वितीय और सीएचओ भर्ती 2025 में घोषित पदों की संख्या, वास्तविक रिक्त पदों की तुलना में बेहद कम है।
ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित
जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार मेघवाल ने कहा कि राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाएं गांव-ढाणी तक फैली हुई हैं, लेकिन बड़ी संख्या में पद रिक्त चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि 2023 की भर्ती से कई संविदा कर्मचारी 2025 में नियमित हो चुके हैं और अपने पद छोड़ चुके हैं। इससे अतिरिक्त पद भी खाली हो गए हैं, लेकिन नई भर्ती में उनकी गणना नहीं की गई।
नियमों का हवाला देकर रखी मांग
मेघवाल ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग 1999 के नियम 20 (लिपिकीय एवं अधीनस्थ सेवा) के अनुसार प्रक्रियाधीन भर्तियों में 50% तक पद बढ़ाए जा सकते हैं। इसी आधार पर उन्होंने मांग की कि नर्सिंग और सीएचओ भर्ती में कम से कम 2500 से 3000 अतिरिक्त पद जोड़े जाएं।
बेरोजगार नर्सेज की उम्मीदें
संगठन का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा कर मेरिट के आधार पर परिणाम जारी किया जाए। इससे न सिर्फ बेरोजगार नर्सेज को अवसर मिलेगा बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य ढांचे को भी मजबूती मिलेगी।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार मेघवाल, ब्लॉक अध्यक्ष संजय सिंघल, उपाध्यक्ष महावीर दमामी, सचिव दिनेश कुमार और देवीप्रकाश सहित कई नर्सेज मौजूद रहे।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।