जालोर ( 28 अगस्त 2025 ) राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा जालौर का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को शहर के मलकेश्वर मठ गुरुकुल परिसर में धूमधाम से आयोजित हुआ। इस अवसर पर संगठन में निर्विरोध रूप से कार्यकारिणी का निर्वाचन होने को शिक्षक एकता और आपसी समन्वय का प्रतीक माना गया।
कार्यक्रम के मुख्य पर्यवेक्षक गुलाब भाटी ने कहा कि “कार्यकर्ता संगठन की धुरी होते हैं, हम सभी को राष्ट्र भावना से शिक्षा और शिक्षार्थी हित में कार्य करना चाहिए। निर्विरोध निर्वाचन से आपसी समन्वय और सौहार्द बना रहता है। जालौर उपशाखा द्वारा लिए गए इस निर्णय की पूरे प्रदेश में सराहना की जा रही है।”
समारोह की अध्यक्षता जिला सभाध्यक्ष किशोरसिंह ने की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हीरसिंह राठौड़, जिला संगठन मंत्री शैतानसिंह राजपुरोहित, जिला मंत्री कपूरसिंह राजपुरोहित और ब्लॉक अध्यक्ष मीना परमार ने शिक्षकों को मार्गदर्शन दिया और संगठन को शिक्षा व समाज हित में सकारात्मक भूमिका निभाने का आह्वान किया।
👉 शपथ ग्रहण और सम्मान
कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक जालौर की नवीन कार्यकारिणी, जिला महासमिति व प्रदेश पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। सभी ने राष्ट्र और शिक्षक हित के कार्य हेतु समर्पित रहने का संकल्प लिया। नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और सदन की ओर से आभार व्यक्त किया गया।




👉 पोस्टर विमोचन : “हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान”
समारोह में अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ के “हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान” कार्यक्रम के तहत पोस्टर का विमोचन भी किया गया। ब्लॉक मंत्री मनोज दवे ने बताया कि यह पोस्टर ब्लॉक के प्रत्येक विद्यालय तक संकुल प्रभारी द्वारा पहुंचाया जाएगा।
1 सितंबर को सभी विद्यालयों में विद्यार्थी व शिक्षक विद्यालय परिसर को हराभरा, स्वच्छ और सुरक्षित रखने की सामूहिक शपथ लेंगे।
👉 शिक्षक समुदाय की बड़ी भागीदारी
शपथ ग्रहण एवं पोस्टर विमोचन समारोह में प्रधानाचार्य अर्चना, रेखा राठौड़, अंबिकाप्रसाद तिवारी, नाथाराम भाटी, गणपतसिंह मंडलावत, नरेंद्रकुमार बोहरा, रचना नवल, कृष्णपालसिंह, नाथु सोलंकी, जयेश सुन्देशा, विजयसिंह, श्रीराम शर्मा, गोलीलाल गर्ग, पूरनसिंह, राजुदान राव, जेठूसिंह, मुकेशकुमार, मंगलसिंह बालोत, आनंदसिंह, सीता ओड, करणसिंह, निशा कुट्टी, गोविंद परमार, मदनलाल, कल्पेश बोहरा, ललितकुमार, कानसिंह, संतोष परमार, भूपेंद्रसिंह, चंदनसिंह, प्रमोदकुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक साथी उपस्थित रहे।
🔹 कार्यक्रम ने शिक्षा जगत में संगठनात्मक एकता, शिक्षक हित और राष्ट्र निर्माण के संकल्प को और मजबूत किया।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।