पत्रकार माणकचन्द भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 18 सितंबर 2025 ) विकसित भारत के निर्माण और समाज को नशे की बुराई से बचाने के उद्देश्य से युवा प्रभाग एवं ब्रह्माकुमारीज राजयोग केंद्र के तत्वावधान में शहर के गायत्री विद्यापीठ में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य विषय “नशा मुक्त युवा फ़ॉर विकसित भारत” रहा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्रह्माकुमारी गीतांजलि ने कहा कि “नशा नाश का कारण है। नशे से दूर रहकर ही जीवन में प्रगति और राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखी जा सकती है। विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा, जब हर नागरिक नशा-मुक्त जीवन अपनाएगा।”
गीतांजलि बहन ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि यदि वर्तमान पीढ़ी नशे से मुक्त रहेगी, तभी आने वाला भारत सशक्त, सक्षम और आत्मनिर्भर बन पाएगा। उन्होंने कहा कि नशा केवल व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि परिवार, समाज और देश की उन्नति में भी सबसे बड़ी बाधा है। त्याग और दृढ़ संकल्प से ही नशा-मुक्त जीवन संभव है, और यही राष्ट्र की समृद्धि की आधारशिला बनेगा।



इस अवसर पर उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने नशा-मुक्त भारत के इस अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने और समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि कार्यक्रम में नैनाराम चौहान, अर्जुनसिंह राव, आरजू जैन, सुनीता सोनगरा सहित गायत्री परिवार के अनेक सदस्य मौजूद रहे और सभी ने एकमत होकर नशा-मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लिया।
👉 यह अभियान न केवल समाज में जागरूकता लाने का प्रयास है, बल्कि विकसित और सशक्त भारत की दिशा में एक बड़ा कदम भी है।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।