📰

पाकिस्तान से क्रिकेट संबंधों का विरोध, शिवसेना यूबीटी ने प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन – JALORE NEWS

By Shravan Kumar Oad

Updated on:

पत्रकार रमेश कुमार उम्मेदाबाद

जालोर ( 14  सितंबर 2025 ) शिवसेना यूबीटी जालोर जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित के नेतृत्व में रविवार को जिला कलेक्टर को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में जालोर के उम्मेदाबाद क्षेत्र में भारत–पाकिस्तान क्रिकेट मैच के आयोजन का कड़ा विरोध जताते हुए इसे तत्काल निरस्त करने की मांग की गई।


शिवसेना यूबीटी ने ज्ञापन में कहा कि हाल ही में जम्मू–कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है, जिसमें अनेक वीर सैनिक और निर्दोष नागरिक शहीद हुए। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद लगातार भारत की मातृभूमि को लहूलुहान कर रहा है। ऐसे में पाकिस्तान से खेल या सांस्कृतिक संबंध रखना शहीदों के बलिदान का अपमान होगा।

महिला इकाई का विशेष प्रतीकात्मक कार्य

इस अवसर पर शिवसेना यूबीटी जालोर की महिला इकाई ने प्रधानमंत्री के नाम एक विशेष लिफाफा भी जिला कलेक्टर को सौंपा। इस लिफाफे में उन शहीदों की विधवा माताओं का सिंदूर रखा गया, जिनके पति पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए। महिला इकाई ने कहा कि यह सिंदूर प्रधानमंत्री तक पहुँचे, ताकि देश की सर्वोच्च सत्ता तक शहीद परिवारों की वेदना और त्याग का संदेश पहुँच सके।

मुख्य मांगें

  • भारत–पाकिस्तान क्रिकेट मैच तत्काल निरस्त किया जाए।

  • शहीदों और निर्दोष नागरिकों की शहादत का सम्मान किया जाए।

  • पाकिस्तान से खेल, सांस्कृतिक और कूटनीतिक संबंध समाप्त किए जाएँ जब तक वह आतंकवाद का समर्थन बंद नहीं करता।

शिवसेना यूबीटी ने चेतावनी दी कि यदि भारत–पाक मैच रद्द नहीं किया गया तो जनभावनाओं के अनुसार यह पूरे देश में व्यापक विरोध का कारण बनेगा।

इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता

जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित, अनवर खान, मांगीलाल पुरोहित, शेषनाथ, मिश्रीमल परिहार, पुनमा राम, जेठमल सोलंकी, अमरूदीन, भीखा राम, झूमि देवी, कमलेश बामणिया (आहोर तहसील प्रवक्ता), पोषण गोपा राम, हिरज गहलोत, कैलाश, फूला राम, महेंद्र राणा, जसवंत, नरपत, गुलाबी देवी, जमना देवी, फूली देवी, हजा देवी, शांति देवी, ओटी देवी, विमला देवी, पायल बामणिया, ध्वन्ति देवी, सूरज देवी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment