पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 19 अगस्त 2025 ) पंचायत शिक्षक एवं विद्यालय सहायकों को पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 में सहायक कर्मचारी के पद पर लगाए जाने के आदेश का जिले में जोरदार विरोध शुरू हो गया है। इसको लेकर पंचायत शिक्षक व विद्यालय सहायक महासंघ, जालोर ने मंगलवार को जिला कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक एवं माध्यमिक को ज्ञापन सौंपकर विरोध दर्ज कराया।
संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने बताया कि पंचायत शिक्षक व विद्यालय सहायक किसी भी सरकारी भर्ती परीक्षा में ड्यूटी करने के लिए तैयार हैं, लेकिन पद विरुद्ध ड्यूटी लगाने को किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि पंचायत शिक्षक एवं विद्यालय सहायक पहले से ही BLO जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा रहे हैं, ऐसे में उन्हें सहायक कर्मचारी के पद पर लगाया जाना उनकी गरिमा के विपरीत है।
आदेश का किया पुरजोर विरोध
ज्ञापन में स्पष्ट उल्लेख किया गया कि यदि भविष्य में भी इसी प्रकार पंचायत शिक्षकों और विद्यालय सहायकों को पद के विरुद्ध किसी भी भर्ती परीक्षा में लगाया गया तो संगठन आंदोलन का रास्ता अपनाएगा और कार्य का बहिष्कार करेगा।
विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शिक्षक-सहायक शामिल
इस अवसर पर महासंघ के जिलाध्यक्ष अमरदास वैष्णव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
प्रमुख रूप से –
- कुन्दन सिंह बालावत (पूर्व जिलाध्यक्ष)
- मालम सिंह देलदरी (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य)
- पूर्ण सिंह काबावत (मीडिया प्रभारी)
- अचलाराम पिजोपुरा (कोषाध्यक्ष)
- युसुफ खान (उपाध्यक्ष)
- रसीला वैष्णव, दीपाराम रंटुजा, तगाराम, प्रभात सिंह, शैतान सिंह, कुलदीप बारासा, सुरेन्द्र कुमार, नाथु सिंह सहित बड़ी संख्या में पंचायत शिक्षक व विद्यालय सहायक उपस्थित रहे।
👉 संगठन ने साफ चेतावनी दी है कि यदि ऐसे आदेश वापस नहीं लिए गए तो आगामी भर्तियों में संपूर्ण विरोध दर्ज कराया जाएगा।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।