सीबीईओ की अध्यक्षता में हुआ पोस्टर विमोचन, विद्यार्थियों व शिक्षकों ने लिए पांच संकल्प
सायला ( 28 अगस्त 2025 ) अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की पहल पर “हमारा विद्यालय–हमारा स्वाभिमान” अभियान का आगाज सायला ब्लॉक स्तर पर किया गया। पंचायत समिति सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सीबीईओ की अध्यक्षता में पोस्टर का भव्य विमोचन हुआ।
कार्यक्रम में महासंघ द्वारा विद्यार्थियों और शिक्षकों को विद्यालय को स्वाभिमान और राष्ट्र गौरव का केंद्र बनाने हेतु पांच संकल्प दिलाए गए—
- विद्यालय को स्वच्छ, अनुशासित, हरित व प्रेरणादायक बनाना।
- विद्यालय की संपत्ति का संरक्षण व विवेकपूर्ण उपयोग करना।
- सीखने व सिखाने का समभाव वातावरण तैयार करना।
- शिक्षा को चरित्र निर्माण, आत्मविकास और समाजसेवा का साधन मानना।
- विद्यालय को संस्कार, सेवा व समर्पण का तीर्थ मानकर राष्ट्र गौरव बढ़ाने का सतत प्रयास करना।
महासंघ ने घोषणा की कि यह पोस्टर शीघ्र ही ब्लॉक के सभी विद्यालयों तक पीईईओ के माध्यम से पहुंचाया जाएगा, ताकि विद्यार्थी और शिक्षक इन संकल्पों को व्यवहार में उतार सकें।
पोस्टर विमोचन समारोह में एसीबीओ नेमाराम चौधरी, राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के ब्लॉक अध्यक्ष हडमताराम गुरु, मंत्री अशोक गर्ग, विधायक प्रतिनिधि ललित ठाकुर और सुरेश शर्मा, आरपी सुरेश बेनीवाल, लुम्बाराम चौधरी, ब्लॉक एमडीएम प्रभारी मोहनलाल, पीईईओ रमेश राव, सूरजसिंह ईन्दा, पोसाराम, प्रवीण शर्मा, कैलाश सुरीयाल, महेंद्र जीनगर, जगदीश चौहान, अमजद खान, विजय भंडारी, वासुदेव सोनी, खीमसिंह सहित सायला खंड के सभी पीईईओ व प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
👉 यह अभियान शिक्षा को केवल ज्ञानार्जन नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और राष्ट्र सेवा का आधार बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।