📰

हमारा विद्यालय – हमारा स्वाभिमान अभियान के तहत संकल्प कार्यक्रम आयोजित

By Shravan Kumar Oad

Published on:


पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर

सांफाड़ा (  1 सितंबर 2025 ) अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आह्वान पर “हमारा विद्यालय – हमारा स्वाभिमान” संकल्प कार्यक्रम का आयोजन रा.उ.मा.वि. सांफाड़ा में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ललित ठाकुर ने महासंघ द्वारा शिक्षकों व विद्यार्थियों हेतु लिए जाने वाले संकल्पों का उल्लेख किया।

इन पांच संकल्पों में – विद्यालय को स्वच्छ, अनुशासित, हरित और प्रेरणादायक बनाना, विद्यालय की संपत्ति का संरक्षण व विवेकपूर्ण उपयोग करना, विद्यालय में सीखने और सिखाने का समभाव वातावरण तैयार करना, शिक्षा को चरित्र निर्माण, आत्मविकास व समाजसेवा का साधन मानना और विद्यालय को संस्कार, सेवा व समर्पण का तीर्थ मानकर राष्ट्र गौरव बढ़ाने का सतत प्रयत्न करना शामिल हैं।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य हेमेन्द्र भाटी, रमेश राठौड़ और रघुवीर चारण ने भी विचार व्यक्त किए। सीता सुंदेशा ने “विद्यालय स्वाभिमान हमारा” गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों और शिक्षकों ने विद्यालय का स्वाभिमान बनाए रखने का संकल्प लिया।

संकल्प कार्यक्रम में कन्हैयालाल, मनोहरलाल, भोलाराम, सरोज दायमा, जशोदा चौधरी, दर्पण देवड़ा, प्रभा नाग, मोहनीश दवे, नारायण गर्ग, सब्बा उस्मानी, अचलाराम, कानसिंह राठौड़, देशराज यादव सहित पीईईओ क्षेत्र का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

इसी क्रम में केशवना पीईईओ स्तरीय संकल्प कार्यक्रम प्रधानाचार्य चंद्रशेखर परमार की अध्यक्षता व मुख्य वक्ता हडमताराम गुरु के निर्देशन में आयोजित किया गया, जिसमें पीईईओ क्षेत्र की आठ विद्यालयों ने सहभागिता निभाई।


Leave a Comment