📰

बेहरोज का प्राचीन पार्श्वोदय तीर्थ बचा! सरकार ने जीर्णोद्धार और अतिक्रमण हटाने का दिया बड़ा आश्वासन

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Ancient Parshvoday Tirth in Beharoj to be restored after government assurance, Jain monks end protest plan

जयपुर, 5 सितम्बर 2025।
राजस्थान के अल्पसंख्यक जैन समुदाय के लिए राहत की खबर है। बेहरोज स्थित अतिप्राचीन श्री पार्श्वोदय तीर्थ के जीर्णोद्धार और अतिक्रमण हटाने को लेकर आखिरकार सरकार ने ठोस आश्वासन दे दिया है। श्रमण पावन सागर जी महाराज के नेतृत्व में पिछले कई सालों से चली आ रही मुहिम का नतीजा अब सामने आया है।

दरअसल, 26-27 अगस्त को महाराज ने प्रेस वार्ता कर सरकार पर आरोप लगाया था कि लंबे समय से मांग के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो रही। उन्होंने साफ चेतावनी दी थी कि अगर 3 सितम्बर शाम तक आश्वासन नहीं मिला तो हजारों श्रावक-श्राविकाओं के साथ सचिवालय के बाहर आमरण अनशन शुरू होगा।

लेकिन ऐन मौके पर सरकार हरकत में आई। भीलवाड़ा विधायक अशोक कुमार कोठारी को विशेष तौर पर भेजकर सरकार ने जीर्णोद्धार की अनुमति और अतिक्रमण हटाने का वादा किया। इसी भरोसे पर श्रमण पावन सागर जी महाराज ने अपना अनशन स्थगित कर दिया।

जैन विधायकों ने बनाया सरकार पर दबाव

जैन विधायकों ने इस मुद्दे को लेकर सरकार पर गहरा दबाव बनाया। अतुल भंसाली, लादूराम पितलिया, प्रताप सिंह सिंघवी, तारा चन्द जैन, दीप्ति किरण माहेश्वरी, शान्ति धारीवाल और रोहित बोहरा ने खुद मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर और फोन पर बात कर तुरंत कार्यवाही की मांग रखी।

अल्पसंख्यक विभाग और आयोग की बड़ी भूमिका

मामला गर्माने पर जैन समाज का प्रतिनिधि मंडल लोकेश जैन और अशोक जैन (विधानसभा) के नेतृत्व में अल्पसंख्यक मामलात विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अश्विनी भगत से मिला। वहां कैलाश चन्द छाबड़ा और जिनेन्द्र जैन भी मौजूद रहे। मुख्य सचिव ने तुरंत जिला कलेक्टर किशोर कुमार को निर्देश दिया कि अतिक्रमण हटाने की रिपोर्ट जल्द भेजी जाए।

इसके अलावा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान आयोग के पूर्व अध्यक्ष और राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के परम संरक्षक डॉ. जस्टिस नरेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन में, परिषद् अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन ने सचिव नीतू बारूपाल से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा। नीतू बारूपाल ने तुरंत आदेश जारी कर 15 दिन में रिपोर्ट मांगी।

विधायक कोठारी पहुंचे महारानी फार्म

भीलवाड़ा विधायक अशोक कुमार कोठारी ने मुनि पावन सागर जी महाराज से मुलाकात की और आश्वासन दिया कि वे और जैन विधायक पूरी तरह तीर्थ और श्रमणों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।

युवाओं को मिली जिम्मेदारी

राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन और लोकेश जैन ने मुनि पावन सागर जी महाराज से लगातार मुलाकातें कीं। आखिरकार 12 साल से अटके पड़े कार्य को पूरा करने की जिम्मेदारी युवाओं को सौंप दी गई। महाराज ने युवाओं पर विश्वास जताते हुए आंदोलन को स्थगित कर दिया।

जैन समाज ने जताया आभार

राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के संरक्षक अशोक बांठिया ने मुख्यमंत्री और सभी मंत्रियों व जैन विधायकों का आभार जताया। उन्होंने मीडिया से अपील की कि सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के हित में उठाए गए इस कदम को प्रमुखता से प्रकाशित करें, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभ उठा सकें।

Leave a Comment