📰

प्रवासी राजस्थानियों के लिए भवन निर्माण पर सवाल, टीकाराम जूली ने CM को दिलाया वादा याद

By Shravan Kumar Oad

Published on:

pravasi-rajasthani-bhavan-nirmaan-vilamb-ti-karam-juli-ne-cm-ko-yaad-dilaya-vada
pravasi-rajasthani-bhavan-nirmaan-vilamb-ti-karam-juli-ne-cm-ko-yaad-dilaya-vada

जयपुर, 21 अगस्त: राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रवासी राजस्थानियों के लिए प्रस्तावित भवन के निर्माण में हो रही देरी पर नाराज़गी जताई है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर मांग की कि इस परियोजना को तुरंत शुरू किया जाए।

जूली ने बताया कि अमेरिका दौरे के दौरान उनकी मुलाकात एनआरआई फेडरेशन के चेयरमैन दीपक कावड़िया और प्रवासी समाज के प्रतिनिधियों से हुई थी। उन्होंने जूली को याद दिलाया कि मुख्यमंत्री ने प्रवासी राजस्थानियों के लिए भवन बनाने का वादा किया था।

इसी मुद्दे पर जून माह में एनआरआई फेडरेशन और समाज के प्रतिनिधिमंडल ने खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की थी। तब उन्हें 15 दिन में कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था। लेकिन अब दो महीने से भी ज़्यादा समय बीत चुका है और काम की शुरुआत नहीं हुई।

जूली ने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों के हित में यह भवन केवल एक सुविधा नहीं बल्कि राज्य के गौरव का प्रतीक होगा। उन्होंने सरकार से इसे प्राथमिकता देने की अपील की।

नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि प्रवासी भारतीय सिर्फ आर्थिक योगदान ही नहीं करते, बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक और बौद्धिक रूप से भी देश की प्रगति में अहम भूमिका निभाते हैं। विदेशों में रहते हुए भी प्रवासी राजस्थानियों का अपनी मातृभूमि से गहरा जुड़ाव है। वे निवेश, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक उत्थान के कई क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

Leave a Comment