📰

पूरा मोहल्ला में गणेश चतुर्थी महोत्सव व श्रीमद् भागवत कथा की तैयारियां शुरू

By Shravan Kumar Oad

Published on:

पूरा मोहल्ला में गणेश चतुर्थी महोत्सव व श्रीमद् भागवत कथा की तैयारियां शुरू

पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर

जालोर ( 19 अगस्त 2025 ) जालोर शहर में पूरा मोहल्ला, सूरज पोल के अंदर स्थित श्री गणेश भक्त मंडल सेवा समिति, जालोर की बैठक रविवार को अध्यक्ष तरुण त्रिवेदी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में आगामी गणेश चतुर्थी महोत्सव 2025 एवं श्रीमद् भागवत कथा को लेकर आठ दिवसीय भव्य कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई।

समिति की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें

  • अध्यक्ष – तरुण त्रिवेदी
  • उपाध्यक्ष – रमन सोनी
  • सहउपाध्यक्ष – राकेश सोनी
  • सचिव – नंदू भाई सोनी एवं कैलाश सुथार
  • कोषाध्यक्ष – संदीप खत्री एवं मोंटू सोनी
  • मीडिया प्रभारी – नितेश भटनागर
  • विधि सलाहकार – एडवोकेट जोगेश कुमार ओझा
  • सांस्कृतिक प्रभारी – लक्षमण प्रजापत, मेहुल रामावत, पंकज सोनी, विक्की सोनी, अनिल सोनी
  • व्यवस्थापक – जितेंद्र दवे, मुकेश चौहान, मुकेश जोधवानी, कैलाश सुथार, भावेश सोनी, हितेश सोनी (D)
  • संरक्षक – मदन दवे, छगन सोनी, हितेश सोनी, सुमित सोनी

बैठक में बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे।

27 अगस्त से 3 सितंबर तक आठ दिवसीय आयोजन

अध्यक्ष तरुण त्रिवेदी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी “पूरा मोहल्ला के राजा” गणेश चतुर्थी महोत्सव हर्षोल्लास, ढोल-नगाड़ों और डीजे के साथ मनाया जाएगा।

  • 27 अगस्त सुबह 6:19 बजे से 9:29 बजे तक गणपति बप्पा की प्रतिमा की स्थापना होगी।
  • दोपहर 12 बजे बालिकाओं की कलश यात्रा निकाली जाएगी तथा वैधनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ होगा। कथा वाचन भारती किशोरी, वृंदावन धाम द्वारा किया जाएगा, जिसका समय प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 5 बजे रहेगा।
  • प्रतिदिन गणपति व खाटूश्यामजी का विशेष श्रृंगार, महाआरती और भजन संध्या होगी।

मुख्य कार्यक्रमों की झलक

  • 27 अगस्त : गणेश प्रतिमा स्थापना एवं खाटूश्याम दरबार दर्शन
  • 28 अगस्त : लोकमाता अहिल्याबाई होलकर प्रस्तुति
  • 29 अगस्त : मूकबधिर एवं नेत्रहीन बच्चों के लिए भोजन प्रसादी व मंगल जादूगर शो
  • 30 अगस्त : संगीतमय सुंदरकांड पाठ
  • 31 अगस्त : महाआरती, अन्नकूट प्रसादी व भजन संध्या (पिंकी गेहलोत एंड पार्टी, अजमेर)
  • 01 सितंबर : विशाल भजन संध्या (महावीर सांखला, दिव्या वैष्णव, कुणाल राज एंड पार्टी, दिल्ली)
  • 02 सितंबर : सांस्कृतिक कार्यक्रम, 251 दीपों से महाआरती एवं महाप्रसादी
  • 03 सितंबर : प्रातः 8 बजे विशाल शोभायात्रा एवं वरघोड़ा, गणेश विसर्जन। शोभायात्रा में हाथी, घोड़े, ऊँट, साधु-संतों के रथ, नासिक ढोल, डीजे, बैंड, रामु राजस्थानी एंड पार्टी (सिरसा, हरियाणा) की आकर्षक प्रस्तुतियां रहेंगी।

सातों दिन सुबह 10 बजे प्रातः आरती और शाम 8 बजे संध्या आरती होगी।

मीडिया प्रभारी नितेश भटनागर ने बताया कि यह आयोजन जालोर शहर का सबसे बड़ा उत्सव माना जाता है, जिसमें हर वर्ग के लोग उत्साह और श्रद्धा से भाग लेते हैं।

👉 पूरा मोहल्ला एवं वैधनाथ महादेव मंदिर प्रांगण इस भव्य महोत्सव का मुख्य स्थल रहेगा।


Leave a Comment