📰

बारिश का कहर! रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द कीं, रामदेवरा मेला स्पेशल का संचालन आज से

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Due to heavy rains, North Western Railway cancels several trains, while launching a special train for Ramdevra Mela devotees from Sabarmati to Aashapura Gomata

जालोर/जोधपुर | संवाददाता

उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल पर लगातार हो रही भारी बारिश का असर अब यात्रियों पर भी साफ दिखने लगा है। कठुआ और माधोपुर पंजाब स्टेशनों के बीच ब्रिज संख्या 17 में आई तकनीकी दिक्कत के चलते रेलवे ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

आज से रद्द की गई ट्रेनें

यात्रियों को झटका देते हुए निम्नलिखित ट्रेनें अपने शुरुआती स्टेशन से ही रद्द रहेंगी –

  • गाड़ी संख्या 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी
  • गाड़ी संख्या 14662 जम्मूतवी-बाड़मेर
  • गाड़ी संख्या 14803 भगत की कोठी-जम्मूतवी
  • गाड़ी संख्या 14804 जम्मूतवी-भगत की कोठी
  • गाड़ी संख्या 19223 साबरमती-जम्मूतवी
  • गाड़ी संख्या 19224 जम्मूतवी-साबरमती

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, ब्रिज पर आई समस्या को ठीक करने के लिए टीम लगातार काम कर रही है। हालात सामान्य होने के बाद ही ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू होगा।

यात्रियों के लिए राहत: रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन

भारी बारिश की वजह से जहां आम यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं रेलवे ने रामदेवरा मेले में आने वाले जातरुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेन का संचालन शुरू किया है।

  • गाड़ी संख्या 04720 साबरमती-आशापुरा गोमट मेला स्पेशल (1 ट्रिप)
    • यह ट्रेन शुक्रवार सुबह 8:30 बजे साबरमती स्टेशन से रवाना होगी।
    • रास्ते में इसके ठहराव होंगे: महेसाना, भीलड़ी, धनेरा, मारवाड़ भीनमाल, जालोर, समदड़ी, लूनी, जोधपुर, ओसियां, फलोदी और रामदेवरा
    • यह ट्रेन रात 8:45 बजे आशापुरा गोमट पहुंचेगी।

यात्रियों के लिए दोहरी स्थिति

इस समय यात्रियों को दो तरह की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है –

  • एक ओर भारी बारिश की वजह से नियमित ट्रेनों का संचालन बाधित है।
  • दूसरी ओर, रामदेवरा मेले के लिए रेलवे ने खास इंतजाम करते हुए स्पेशल ट्रेन शुरू की है।

यात्रियों को सलाह दी गई है कि यात्रा पर निकलने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या स्टेशन से जानकारी जरूर ले लें।

Leave a Comment