📰

शिक्षा मंत्री बोले – “पेड़ धरती का श्रृंगार हैं, माँ की तरह करें इनकी देखभाल” | रायपुरिया स्कूल में 8 कक्षा-कक्ष और पैवेलियन का लोकार्पण

By Shravan Kumar Oad

Published on:

raipuriyame-shiksha-mantri-madan-dilawar-ne-kiya-8-classroom-aur-pavilion-ka-lokarpan-vivekanand-murti-anavaran

जालोर, 21 अगस्त: राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार को जालोर जिले के रायपुरिया में आयोजित लोकार्पण समारोह में कहा कि “पेड़ धरती का श्रृंगार हैं, इन्हें माँ के समान ममतापूर्ण तरीके से पालना-पोसना चाहिए।” उन्होंने लोगों से ‘हरियालो राजस्थान’ और ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत मानसून में अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की।

यह समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुरिया में आयोजित हुआ, जहां श्री सुमतिनाथ जैन संघ के सहयोग से नवीनीकृत 8 कक्षा-कक्षों और भामाशाह स्व. श्रीमती चुन्नी बाई (पत्नी भूरमलजी श्रीमाल) परिवार के सहयोग से निर्मित श्री सारणेश्वर महादेव पैवेलियन का लोकार्पण हुआ।

शिक्षा में भामाशाहों का योगदान

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिलावर ने कहा कि जालोर जिले में शिक्षा क्षेत्र में भामाशाहों का योगदान अतुलनीय है। उन्होंने बच्चों को पढ़-लिखकर “विकसित भारत” के निर्माण में अहम भूमिका निभाने की प्रेरणा दी और विद्यालय के विकास में योगदान देने वाले सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया।

ग्रामीणों से सीधा संवाद

इस मौके पर मंत्री ने लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया, फीता काटकर नए कक्षों और पैवेलियन का शुभारंभ किया और कक्षाओं का अवलोकन भी किया। साथ ही ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए।

विवेकानंद प्रतिमा का अनावरण

समारोह के बाद शिक्षा मंत्री ने सिवणा-रायपुरिया सर्किल पर जय आबूराज सेवा फाउंडेशन मुंबई द्वारा निर्मित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कहा कि “स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।”

कार्यक्रम में जिला परिषद के सीईओ नंदकिशोर राजोरा, अतिरिक्त सीईओ चिदम्बर परमार, पुलिस उप अधीक्षक गौतम जैन, तहसीलदार बाबूसिंह राजपुरोहित सहित कई अधिकारी, गणमान्य नागरिक और ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Comment