📰

राजस्थान के 29 जिलों में बदलेगा मौसम! IMD का नया अलर्ट जारी, कई जगह होगी बारिश

By Shravan Kumar Oad

Published on:

rajasthan-weather-alert-imd-rain-forecast-29-districts-orange-yellow-warning

बीकानेर-जोधपुर में ऑरेंज अलर्ट, जयपुर-कोटा समेत 20+ जिलों में येलो अलर्ट

जयपुर। राजस्थान में मौसम ने फिर करवट ली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को बड़ी भविष्यवाणी जारी करते हुए अगले दो घंटे में कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है।

बीकानेर, जोधपुर और जैसलमेर जिले व आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान 30–40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी है। इन क्षेत्रों के लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

29 जिलों में बारिश का अलर्ट

जयपुर, दौसा, नागौर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, टोंक, सवाईमाधोपुर, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, भीलवाड़ा, अजमेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जालोर, सिरोही, पाली, बाड़मेर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिलों में भी मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

उमस से बेहाल लोग

पिछले चार दिनों से राजस्थान में उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है। जोधपुर समेत कई शहरों में लोग पसीने से तरबतर हो रहे हैं।

  • बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश बांसवाड़ा के भूंगड़ा में दर्ज की गई, जहां 110 मिमी बारिश हुई।
  • वहीं, सबसे ज्यादा तापमान बीकानेर में 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

गर्मी और उमस के कारण बुजुर्गों और बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी है।

मानसून ट्रफ बना कारण

मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून की ट्रफ लाइन जैसलमेर और उदयपुर से होकर गुजर रही है। इसके बावजूद मारवाड़ के इलाकों, खासकर जोधपुर, में अब तक सूखा जैसा हाल है। यहां बारिश हुए 15 दिन से ज्यादा हो चुके हैं।

सप्ताहांत पर बरसने की उम्मीद

आईएमडी का कहना है कि आने वाले दिनों में जोधपुर और आसपास के इलाकों में हल्की से तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

  • इस दौरान बंगाल की खाड़ी में बैक-टू-बैक सिस्टम बनेंगे।
  • इन सिस्टम्स के सक्रिय होने से सप्ताहांत पर अच्छी बारिश होने की पूरी उम्मीद है।

यानी राहत की बारिश का इंतजार कर रहे राजस्थानवासियों को आने वाले दिनों में भीगने का मौका मिल सकता है।

Leave a Comment