
भीनमाल।
आठ दिवसीय धार्मिक यात्रा पूरी कर लौटे खाद्य व्यापार संघ, सांखला परिवार और हरी टूर एंड ट्रैवल्स संघ का रविवार को भीनमाल में जोरदार स्वागत हुआ। भागल भीम रोड स्थित सांखला कृषि फार्म पर संघ के सदस्यों का पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ अभिनंदन किया गया।
अयोध्या से सांवरिया सेठ तक, आठ दिन की आस्था यात्रा
संघ ने अपनी यात्रा के दौरान राम जन्मभूमि अयोध्या, काशी, प्रयागराज, वृंदावन, चित्रकूट और सांवरिया सेठ सहित कई प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन किए। लौटने पर लोगों ने उन्हें भगवान के आशीर्वाद का वाहक मानते हुए गर्मजोशी से स्वागत किया।
ढोल-नगाड़ों और गुलाल से सजी स्वागत की शाम
स्वागत समारोह में ढोल-नगाड़ों की थाप, गुलाल की बरसात और मिष्ठान वितरण ने माहौल को उत्सव जैसा बना दिया। संघ के सदस्यों का तिलक कर, आरती उतारी गई और सामैला (पारंपरिक स्वागत गीत) के साथ सम्मानित किया गया।
शहरभर के संगठनों ने की शिरकत
कार्यक्रम में खाद्य व्यापार संघ, माली समाज, सांखला परिवार, भाजपा कार्यकर्ता और कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख गणमान्य लोगों में प्रभुराम सांखला, अजय परिहार, चुन्नीलाल सांखला, सुखराज, मोहनलाल, जवानाराम परमार, हकमाराम, सरदाराराम, दिनेश, सुरजीत सिंह, जितुसिंह, किशोर सांखला, मुकेश सोलंकी, जेठाराम, शंकरलाल, डायाराम, कालुराम, श्रवण, खेताराम, भंवरलाल सहित अनेक नागरिक मौजूद रहे।
स्थानीय लोगों ने इसे केवल स्वागत कार्यक्रम नहीं, बल्कि आस्था और संस्कृति का संगम बताया।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।