📰

जालौर से रामदेवरा पैदल जातरुओं की सेवा के लिए ‘चल कैंटीन’ रवाना, भगवा ध्वज दिखाकर दी गई शुरुआत

By Shravan Kumar Oad

Published on:

ramdevra-padal-yatra-jalore-chal-canteen-seva-2025

जालौर, 18 अगस्त – रामदेवरा की ओर हर साल जाने वाले हजारों पैदल यात्री भक्तों की सेवा के लिए जालौर से इस बार भी ‘चल कैंटीन सेवा’ की शुरुआत हो गई है। हिंदू युवा संगठन संस्था की प्रेरणा से श्री रामदेव मित्र मंडल द्वारा यह सेवा चलाई जा रही है।

आज जिला मुख्यालय से संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश सोलंकी, नगर अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह बगेड़िया और भाजपा नेता जीतू सिंह ने भगवा ध्वज दिखाकर चल कैंटीन को रवाना किया। इस कैंटीन का संचालन महामंत्री अर्जुन सिंह पंवार के नेतृत्व में होगा।

पैदल जातरुओं के लिए सेवा

इस चल कैंटीन में रामदेवरा के लिए पैदल यात्रा कर रहे जातरुओं को कई सुविधाएं दी जाएंगी –

  • फल और फ्रूट जूस
  • बिस्किट और नमकीन
  • मेडिकल सेवा और प्राथमिक उपचार
  • भोजन व नाश्ता

सेवाभाव के साथ यह टीम रास्ते भर जातरुओं को सहयोग देगी।

सेवा देने वाले प्रमुख सदस्य

इस सेवा दल में अचल सिंह परिहार, भवानी सिंह पंवार, किशन सुंदेशा और मांगू सिंह सक्रिय रूप से सेवा देंगे।

रवाना होते समय बड़ी संख्या में लोग उपस्थित

चल कैंटीन की रवानगी के समय कई गणमान्य लोग और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से –
भरत सिंह पंवार, निखिल सिंह, जयंती लाल बोराना, सुरेश कंसारा, अंकित सिंह भाटी, राकेश बहती, जगदीश देवासी, करण सिंह चारण, शेरू भाई, मुराद खान, पिंटू सोनी, अनिल चौधरी, रूपाराम माली और मदन माली शामिल थे।

हर साल की तरह इस बार भी जालौर से रवाना हुई यह चल कैंटीन रामदेवरा यात्रा पर निकलने वाले भक्तों के लिए न केवल राहत बनेगी, बल्कि सेवाभाव और आपसी भाईचारे का संदेश भी देगी।

Leave a Comment