
भीनमाल। ( माणकमल भंडारी )
मानव सेवा संस्थान जोधपुर के अध्यक्ष और प्रसिद्ध समाजसेवी रमेश छाजेड़ रामसर ने 108 पार्श्वनाथ भगवान की अठम तपस्या सफलतापूर्वक पूर्ण कर समाज को प्रेरणा दी। इस विशेष अवसर पर परिवारजनों, जैन समाज के प्रबुद्धजनों और मित्रों ने उन्हें सुख-साता और शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
रमेश छाजेड़ ने बताया कि लगभग 60 वर्ष पूर्व गौतम गुण विहार तीर्थ पाली के प्रेरक कमलप्रभसागर के एक आदेश और प्रेरणा से उन्होंने इस कठोर तपस्या की शुरुआत की थी। उनके अनुसार, ऐसी तपस्या से मन और विचारों की शुद्धि होती है तथा साधक में धार्मिकता और सेवा भाव स्वतः उत्पन्न होता है।
इस तपस्या की यात्रा के दौरान उन्हें अनेक जैन साधु-संतों और गच्छाधिपतियों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ, जिसने उनके संकल्प को और भी दृढ़ किया।
रमेश छाजेड़ न सिर्फ धार्मिक साधना में अग्रणी हैं बल्कि समाजसेवा में भी उनका योगदान उल्लेखनीय है। वे वर्षों से जीवदया और मानव सेवा के क्षेत्र में कार्यरत हैं। बीमार गायों और कुत्तों के लिए दवाइयों की व्यवस्था करना, रक्तदान शिविर आयोजित करना, बालगृह और वृद्धाश्रम में सहयोग देना, अस्पतालों में रोगियों की मदद करना और गौशालाओं में जल आपूर्ति जैसी सेवाओं के लिए वे लगातार सक्रिय रहते हैं।
जैन समाज और आमजन का मानना है कि रमेश छाजेड़ का यह तप और सेवा भाव आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।