
(रिपोर्ट: रमेश परमार, उम्मेदाबाद)
उम्मेदाबाद।
गाँव मॉडर्न माध्यमिक विद्यालय रामनगर, धोरा में बड़े उत्साह के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।
शिक्षकों के संदेश
- विद्यालय के प्रधानाध्यापक अर्जुन धांधल ने सभी शिक्षकों को शुभकामनाएँ दीं और बच्चों को बताया कि शिक्षक दिवस, डॉ. राधाकृष्णन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
- वरिष्ठ अध्यापक सुरेश कुमार आकबड ने कहा कि गुरु का स्थान जीवन में बहुत ऊँचा है। एक सच्चा गुरु हमेशा अपने शिष्यों को सफलता की राह दिखाता है।
- अध्यापक प्रेम कुमार ने समझाया कि शिक्षक दीपक की तरह है, जो खुद जलकर अपने शिष्यों का जीवन रोशनी से भर देता है।
- अध्यापक भलाराम जोगसन ने कहा कि गुरु केवल वही नहीं जो स्कूल या कॉलेज में पढ़ाए, बल्कि जीवन में जिससे भी कुछ सीख मिले, वह भी गुरु होता है।
- अध्यापक विरेन्द्र चौहान ने अपने संबोधन में बच्चों को बताया कि गुरु अपने शिष्य को हमेशा शिखर तक पहुँचाने का प्रयास करता है और चाहता है कि शिष्य उससे भी बेहतर बने। उन्होंने गुरुभक्त आरुणि और एकलव्य की प्रेरणादायक कहानियाँ सुनाकर गुरु-शिष्य परंपरा का महत्व समझाया।
कार्यक्रम का माहौल
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों और शिक्षकों ने गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। बच्चों ने भी यह वादा किया कि वे अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन पर चलकर जीवन में सफलता हासिल करेंगे।
अंत में शिक्षक शशांक शर्मा, सतीश परिहार, रमेश परमार, रेखा राजपुरोहित और डिम्पल सुथार समेत सभी शिक्षक और छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे। पूरे आयोजन में उत्साह और भावनात्मक जुड़ाव साफ दिखाई दिया।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।