📰

जालौर में पहली बार राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का आगाज, विधायक जोगेश्वर गर्ग ने दिया जीवन लक्ष्य पर केंद्रित रहने का संदेश – JALORE NEWS

By Shravan Kumar Oad

Updated on:

Reporter Shravan Kumar Od Jalore

जालोर ( 14 सितंबर 2025 ) विनायक फाउंडेशन एकेडमी, जालौर में रविवार को 14 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं की जिला स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक एवं जालौर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने किया।


गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि “जीवन में निशाना हमेशा सही लगाना चाहिए, चाहे वह खेल का हो, किसी कार्य का हो या जीवन के लक्ष्य का। जैसे महाभारत काल में गुरु द्रोणाचार्य ने पांडवों की परीक्षा में केवल अर्जुन को सफल माना क्योंकि उसकी नजर केवल लक्ष्य पर थी, उसी प्रकार हमें भी अपने लक्ष्य पर पैनी नजर रखनी चाहिए।”


उन्होंने जालौर में पहली बार राइफल शूटिंग प्रतियोगिता के आयोजन पर गर्व व्यक्त किया और भविष्य में इस खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकारी एवं निजी स्तर पर हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

प्रतियोगिता का स्वरूप

प्रतियोगिता संयोजक गणपतसिंह मंडलावत ने बताया कि यह आयोजन चार दिन तक चलेगा। इसमें जिले के 23 विद्यालयों से 121 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें 69 छात्र और 51 छात्राएँ शामिल हैं। सभी प्रतिभागी राइफल और पिस्तौल से अपने निशानेबाजी कौशल का प्रदर्शन करेंगे।

विशिष्ट अतिथि और आयोजन

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुनेश मीना ने की। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जबरसिंह देवड़ा, तहसीलदार संजय बोराणा, रमेशचंद्र खोरवाल, टेबल टेनिस जिला सचिव नाथू सोलंकी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

अकादमी संस्थाप्रधान एवं आयोजन सचिव सुमन चौधरी ने बताया कि उद्घाटन समारोह की शुरुआत सरस्वती पूजन से हुई। खिलाड़ियों ने खेल भावना से खेलने की शपथ ली और दल प्रभारी-खिलाड़ियों ने अनुशासन व सहयोग का संकल्प लिया।

खिलाड़ियों के लिए बेहतर व्यवस्था

प्रबंधक हरीश स्वामी और व्यवस्थापक सुनील चौधरी ने सभी आगंतुकों का आभार जताते हुए खिलाड़ियों के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी।


इस मौके पर निर्णायक अंकित बराला, हरफुल जाट, प्रहलादसिंह, देवीसिंह सहित चावणदान, कृष्णपालसिंह, सचिन जांगिड़, वीरेंद्रसिंह, किरणसिंह, भूपेंद्रसिंह और कई अभिभावक, शिक्षक एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।


 यह प्रतियोगिता जिले के बच्चों में निशानेबाजी जैसे उभरते खेल के प्रति उत्साह और नई दिशा प्रदान करेगी।

विद्यालय स्तर पर खेलों का विशेष महत्व : मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग

भैरूनाथ अखाड़ा जालोर के ईश्वर नाथ महाराज के पावन सानिध्य और राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग के मुख्य आतिथ्य में रविवार को धानपुर में 69वीं जिला स्तरीय 14 वर्षीय छात्र-छात्रा हैंडबॉल खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।


मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि विद्यालय स्तर पर खेलों का विशेष महत्व है, क्योंकि इसी उम्र में शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास की मजबूत नींव रखी जाती है। खेल से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, आपसी सहयोग और संघर्ष का जज़्बा पनपता है। हार-जीत का अनुभव उन्हें जीवन की चुनौतियों से जूझने के लिए तैयार करता है। उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वे अपनी प्रतिभा से जिले का नाम राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें।


गर्ग ने धानपुर प्याऊ से धानपुर गांव तक एक किलोमीटर सीसी सड़क निर्माण कराने की घोषणा भी की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुनेश मीना ने की। उन्होंने कहा कि खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम हैं।


समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में ईश्वर सिंह धानपुर, सुमेर सिंह धानपुर, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जबर सिंह देवड़ा, तहसीलदार संजय बोराणा, उप प्रधान प्रतिनिधि हनवंत सिंह देवड़ा, पूर्व सीबीईओ रघुनाथ सिंह परिहार, प्रेमा राम देवासी, पूर्व मंडल अध्यक्ष महेन्द्र सिंह भागली सिंधलान, पीईईओ घनश्याम वैष्णव, प्रधानाध्यापक विक्रम सिंह सहित कई गणमान्य मौजूद रहे। सभी का साफा, माला व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।


मंच संचालन प्रमोद वैष्णव ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

उद्घाटन मैच

प्रतियोगिता का पहला मैच गुरु शिखर केशवना और संस्कार स्कूल आहोर के बीच खेला गया, जिसमें केशवना ने आहोर को 3 गोल से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की।


निर्णायक मंडल में संयोजक रूप सिंह राठौड़, हीरालाल सोलंकी, माधु सिंह देवड़ा, ओब सिंह, रवि बेनीवाल, जब्बार खान, परबत सिंह भाटी, गजेसिंह तेलवाड़ा, भींवदास स्वामी, अंगूरी धांधल, अजरा साइन आदि शामिल रहे।

Leave a Comment