📰

राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने भाण्डवपुर, चौराऊ व भागली सिंधलान में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का किया निरीक्षण‌

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Reporter Shravan Kumar Od Jalore

जालौर ( 18 सितंबर 2025 ) केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को लाभांवित करने तथा उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए गुरूवार को जिले की 20 ग्राम पंचायतों में ग्राम सेवा शिविर तथा निर्धारित कार्यक्रमानुसार नगरीय निकायों के वार्डों में शहरी सेवा शिविर का आयेजन किया गया।


राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने भाण्डवपुर, चौराऊ व भागली सिंधलान ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में पहुँच व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने शिविर में लगाई गई हेल्प डेस्क पर जाकर अधिकारियों व कार्मिकों से विभागवार योजनाओं की जानकारी लेकर अधिक से अधिक ग्रामीणों को लाभांवित करने की बात कही।


उन्होंने विभागीय अधिकारियों को शिविर के माध्यम से आमजन को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित करने तथा उनके समस्याओं का निस्तारण कर राहत पहुचाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से बात कर उनकी समस्याएँ जानी तथा समस्याओं के निस्तारण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को नामांतरण पत्र वितरित किए।


भागली सिंधलान में कैंप के दौरान राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध है इसके लिए राज्य सरकार द्वारा ‘‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार’’ अभियान के माध्यम से महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श एवं चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत निरन्तर विकास के पथ पर अग्रसर है।


इस दौरान जालोर प्रधान नारायण सिंह राजपुरोहित, प्रेमाराम देवासी, सायला उपखण्ड अधिकारी सूरजभान विश्नोई, सायला तहसीलदार लक्ष्मी चौधरी, जालेर तहसीलदार संदीप बोहरा, जालोर विकास अधिकारी प्रदीप मायला उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर ने शिविर में लाभार्थियों को वितरित किए निक्षय पोषण किट

जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने भागली सिन्धलान ग्राम पंचायत में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाएँ देखी। उन्होंने आमजन से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और बिन्दु एवं विभागवार प्रगति की समीक्षा की। मौके पर लाभार्थियों को प्रोपर्टी कार्ड व निक्षय पोषण किट का वितरण किया।


उन्होंने प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण और तत्काल निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा की केवल आवेदन भरने तक सीमित न रहें, आमजन की समस्याओं का संतुष्टिपूर्ण एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के निस्तारण को लेकर फीडबैक लिया। 


जिले में गुरूवार को जालोर तहसील की बाकरा रोड़ व भागली सिंधलान, आहोर तहसील की अजीतपुरा व भंवरानी, भाद्राजून तहसील की वलदरा व पांचोटा, सायला तहसील की भूण्डवा व चौराउ, बागोड़ा तहसील की खोखा व राउता, भीनमाल तहसील की भागलसेफ्टा व नरता, जसवंतपुरा तहसील की भरूड़ी व मोदरा, रानीवाड़ा तहसील की कोटड़ा व भाटीप, सांचौर तहसील की धानता व भादरणा एवं चितलवाना तहसील की देवड़ा व निम्बाऊ ग्राम पंचायत में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। वही नगर परिषद जालोर के सभागार में वार्ड संख्या 1 से 3 के लिए शहरी सेवा शिविर का आयोजन कर आमजन की समस्याओं का समाधान करने के साथ ही केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से लाभांवित किया गया।


ग्रामीण सेवा शिविरों में आमजन को राजस्व विभाग द्वारा लंबित फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण करवाना, आपसी सहमति से विभाजन, किसान गिरदावरी एप डाउनलोड कराना एवं किसान गिरदावरी के लिए प्रेरित करना, नामांतरण, मूल निवास एवं जाति प्रमाण पत्र जारी करने, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बीपीएल परिवारों का सर्वे एवं विकास कार्यों की स्वीकृतियां जारी करने, पंचायती राज विभाग द्वारा स्वामित्व योजना के पट्टों हेतु आवेदन एवं वितरण, चिकित्सा विभाग द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य जांच, कैंसर व सिकल सेल रोग, स्क्रीनिंग, बच्चों का टीकाकरण, टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत जांच एवं पोषण किट वितरण तथा पीएमजेवाई कार्ड वितरण किया जाएगा। पशुपालन विभाग द्वारा पशु स्वास्थ्य शिविर और टीकाकरण, ऊर्जा विभाग द्वारा बिजली से जुड़ी समस्याओं का समाधान, कृषि विभाग द्वारा बीज मिनी किट वितरण तथा आयोजना विभाग द्वारा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया।


रसद विभाग द्वारा एनएफएसए के लंबित प्रकरणों का निस्तारण एवं पात्र परिवारों की आधार सीडिंग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री घुमंतु आवास योजना, छात्रावासों का रखरखाव, यूडीआईडी कार्ड बनाने इत्यादि कार्य किए गए।

Table of Contents

शुक्रवार को इन ग्राम पंचायतों में होंगे ग्रामीण सेवा शिविर



जिले में 19 सितम्बर को जालोर तहसील की बिबलसर व सियाणा, आहोर तहसील की भैंसवाड़ा व भूती, भाद्राजून तहसील की बाला व नोसरा, सायला तहसील की दादाल व खेतलावास, बागोड़ा तहसील की सोबड़ावास व मोरसीम, भीनमाल तहसील की कावतरा व दासपां, जसवंतपुरा तहसील की चान्दूर व राजपुरा, रानीवाड़ा तहसील की आखराड़ व मेड़ा, सांचौर तहसील की बिछावाड़ी व भड़वल एवं चितलवाना तहसील की डूंगरी व भीमगुड़ा ग्राम पंचायत में प्रातः 9.30 बजे से सायं 6 बजे तक ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया जायेगा।

19 व 20 सितम्बर को नगर परिषद जालोर के वार्ड सं. 4 से 6 के लिए होगा शिविर

नगर परिषद जालोर के वार्ड संख्या 4 से 7 तक के लिए 19 व 20 सितम्बर को नगर परिषद सभागार जालोर में शहरी सेवा शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें नागरिकों के विभिन्न कार्य करने के साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा।

Leave a Comment