📰

सचिन पायलट के जन्मदिन पर कालंद्री में लगा निशुल्क नेत्र शिविर, 160 मरीजों की जांच, 25 को ऑपरेशन हेतु भेजा गया

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Free eye checkup camp organized in Kalandri on Sachin Pilot’s birthday, 160 patients treated, 25 sent for cataract surgery

कालंद्री। पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के लोकप्रिय नेता सचिन पायलट के जन्मदिन को लेकर पूरे प्रदेश में जनसेवा के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसी कड़ी में कालंद्री में युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष नटवर सिंह के नेतृत्व में एक निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। इस शिविर में मरीजों को नि:शुल्क जांच, दवाई, उपचार और चश्मे उपलब्ध कराए गए।

शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. केतली दवे ने 160 मरीजों की आंखों की जांच की और जरूरतमंदों को दवाई उपलब्ध कराई। वहीं विशाल दवे और मंगेश दवे ने मरीजों को आंखों की देखभाल के लिए जरूरी जानकारी दी और चश्मे वितरित किए।

सबसे खास बात यह रही कि शिविर में 25 मोतियाबिंद मरीजों की पहचान कर उन्हें ऑपरेशन के लिए उदयपुर भेजा गया।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव हरीश परिहार ने कहा कि पायलट का जन्मदिन “जनसेवा का दिवस” बन चुका है और युवा कांग्रेस का यह प्रयास सराहनीय है। कार्यक्रम में ओबीसी ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र सिंह, ओबीसी महासचिव मदन सैन, SC प्रकोष्ठ ब्लॉक संगठन मंत्री भूराराम डांगी, बाबूलाल लखारा, देवकिशन, वचनाराम मेघवाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अंत में युवा प्रदेश महासचिव डिंपल सिंदल और सभी कार्यकर्ताओं ने केक काटकर सचिन पायलट का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया और उनके लंबी उम्र व उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

Leave a Comment