
जालोर, 21 अगस्त: राजस्थान सरकार की “अटल जन सेवा शिविर” योजना के तहत गुरुवार को डीओआईटी सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई और राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने की।
आमजन से सीधे संवाद
बैठक में डॉ. प्रतिभा सिंह ने लोगों की शिकायतें सुनीं और विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे संवेदनशीलता के साथ काम करते हुए समस्याओं का त्वरित और गुणात्मक समाधान करें।
किन मुद्दों पर आई शिकायतें
जनसुनवाई के दौरान जिन मामलों पर चर्चा हुई, उनमें शामिल थे –
- ग्राम बालवाड़ा में ओरण भूमि पर जारी आवासीय पट्टों की जांच
- ग्राम सांफाड़ा में देवस्थान की भूमि पर अतिक्रमण हटाना
- जालोर नगर परिषद द्वारा पूर्ण कार्यों के भुगतान संबंधी मामले
- गोडीजी स्थित जीनगर कॉलोनी की बिजली समस्या
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़े प्रकरण
- ग्राम रतनपुरा के राजकीय स्कूल की भूमि पर अतिक्रमण
- जवाई कमांड नहरी क्षेत्र में पानी वितरण संबंधी समस्या
- दिव्यांग नागरिक को रियायती दर पर भूमि आवंटन
कितने प्रकरणों का निस्तारण हुआ
बैठक में कुल 44 परिवाद सामने आए, जिनमें से 7 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि बाकी प्रकरण संबंधित अधिकारियों को सौंपे गए ताकि जल्द से जल्द उनका समाधान किया जा सके। इसके अलावा, जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति में दर्ज 6 मामलों की भी सुनवाई हुई।
बैठक में कौन-कौन रहे मौजूद
बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता संजय शर्मा, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता माधाराम, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उप निदेशक डॉ. धनसिंह राजपुरोहित, जिला रसद अधिकारी आलोक झरवाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक भगवानाराम चौधरी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। इसके साथ ही उपखंड अधिकारी और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी VC के माध्यम से जुड़े।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।