
भीनमाल। ( माणकमल भंडारी )
स्काउट गाइड जसवंतपुरा का वार्षिक अधिवेशन बड़े उत्साह के साथ आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और प्रभारी जिला कमिश्नर (स्काउट) भाकराराम राणा ने की।
अपने संबोधन में राणा ने कहा कि यदि बालक-बालिकाएं स्काउटिंग गतिविधियों से जुड़ते हैं, तो उनमें समाज सेवा की भावना विकसित होती है। साथ ही यह उन्हें स्वावलंबी बनाती है और वे आगे चलकर राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं।
इस अवसर पर सी.ओ. स्काउट जालोर सवाईसिंह राठौड़ ने सभी विद्यालयों के संस्था प्रधानों से आह्वान किया कि वे अपने विद्यालयों में सक्रिय रूप से स्काउटिंग गतिविधियों का संचालन सुनिश्चित करें, ताकि अधिक से अधिक बच्चे इसका लाभ उठा सकें।
स्काउट गाइड संस्था के जिला जनसम्पर्क अधिकारी माणकमल भंडारी ने जानकारी दी कि अधिवेशन में बड़ी संख्या में पदाधिकारी और स्काउटर-गाइडर मौजूद रहे। इनमें तुलसाराम, जसाराम विरास, प्रतापदास संत, केसाराम देवासी, मुकेशकुमार, भीखाराम, रामेश्वरप्रसाद, लेहराराम, मुलाराम, सीमा मीणा, प्रवीणकुमार, हरिओमसिंह, हरजीराम, हीराराम, विनीत शर्मा, शांतिलाल, प्रदीपकुमार, मांगीलाल और हितेशकुमार सहित कई लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम का संचालन जसराज विरास ने किया, जबकि सचिव वीरेंद्रसिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।