पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 20 सितंबर 2025 ) राजस्थान राज्य भारत स्काउट-गाइड स्थानीय संघ जसवंतपुरा का द्वितीय/तृतीय सोपान/राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर बलवंत ढाणी डोरडा में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर महंत बाबुगिरी महाराज पुनासा मठ, महंत आशा भारती महाराज गोल मठ- उम्मेदाबाद, महंत प्रेमभारती महाराज गजीपुरा मठ, महंत कुलदीपभारती महाराज झरडेश्वर मठ डोरडा, महंत शिव भारती महाराज, महन्त काशीनाथ महाराज, अमृतनाथ महाराज, अष्ट कौशल महंत कमल भारती महाराज ने स्काउट- गाइड के छात्र छात्राओं को आशीर्वाद प्रदान किया।
इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भाखराराम राणा द्वारा स्काउट एवं गाइड को स्काउट की प्रत्येक गतिविधि में भाग लेने हेतु प्रेरित किया ।


उन्होंने बताया कि स्काउटिंग गतिविधि बालक को जीवन जीने की कला सिखाती हैं। इस कैम्प में भोजन इत्यादि की व्यवस्था में सहयोग प्रदान करने वाले भामाशाह कुलदीप भारती महाराज, झालमसिंह, मकनसिंह, गणपतसिंह, मगनलाल रावल डोरडा का स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया ।
इस अवसर पर स्थानीय सचिव विरेन्द्र सिंह द्वारा कैम्प में हुई विभिन्न गतिविधियों जैसे स्काउट नियम, प्रार्थना, झंडा गीत, गांठें, प्राथमिक उपचार, पायोनियरिंग, लेंसिंग, सीटी के संकेत, खोज चिन्ह, कम्पास,ध्वज शिष्टाचार, बी. पी. सिक्स व्यायाम इत्यादि के बारे मे बताया।
स्काउट गाइड संस्था के जिला जन सम्पर्क अधिकारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर प्रशिक्षक दलपतसिंह जोधा, प्रतापदास वैष्णव, प्रधानाचार्य तुलसाराम, वागाराम सुथार , शैलेन्द्रसिंह चारण, स्काउटर जसाराम विरास, हीराराम, रामेश्वरलाल, लेराराम, मांगीलाल, भीखाराम, मोमताराम, अशोककुमार, गाईडर गुंजन शर्मा, दक्ष प्रशिक्षक ने स्काउट गाइड को प्रशिक्षण दिया ।
कैम्प में तन- मन और धन से सहयोग प्रदान कर्ता प्रवीणसिंह डोरडा सहित बड़ी संख्या में झरडेश्वर महादेव के श्रद्धालू एवं स्काउट/गाईड उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
http://wa.me/918239224440

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।