📰

सेवा पर्व पखवाड़े के शिविरों को लेकर प्रभारी सचिव ने की समीक्षा बैठक, योजनाओं के अधिकतम लाभार्थियों तक पहुंचाने पर जोर

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Reporter Shravan Kumar Od Jalore

जालोर ( 17 सितम्बर 2025 ) सेवा पर्व पखवाड़े के तहत आयोजित होने वाले ग्रामीण एवं सेवा शिविरों की तैयारियों को लेकर बुधवार को पंचायत समिति सभागार आहोर में प्रभारी सचिव विश्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण और केन्द्र एवं राज्य सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम पात्र लोगों तक लाभ पहुंचाने पर विशेष जोर दिया गया।


प्रभारी सचिव विश्वमोहन शर्मा ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविरों से पूर्व व्यापक सर्वे कर पात्र व्यक्तियों का चिन्हीकरण सुनिश्चित किया जाए, ताकि योजनाओं का लाभ किसी भी पात्र परिवार से वंचित न रहे।

उन्होंने कहा कि किसान रजिस्ट्री के लंबित कार्य शीघ्र पूरे किए जाएं तथा किसान गिरदावरी एप डाउनलोड करवाने में तेजी लाई जाए। इसी तरह “अपना खात” पोर्टल पर लंबित विभाजन एवं नामांतरण प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए।


उन्होंने मूल निवास एवं जाति प्रमाण पत्र जारी करने, राजस्व रिकॉर्ड शुद्धीकरण, स्वामित्व योजना के पट्टे वितरण, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना, स्वच्छ भारत मिशन, टीबी मुक्त अभियान, मुख्यमंत्री मंगला बीमा योजना के तहत पशु बीमा, पशुओं के टीकाकरण, क्षतिग्रस्त बिजली खंभों और झूलते तारों के समाधान, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और अटल पेंशन योजना में पंजीयन जैसे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। साथ ही जनाधार योजना में नामांकन व संशोधन, एनएफएसए परिवारों की ई-केवाईसी, राशनकार्ड धारकों की आईडी मैपिंग, कृत्रिम अंग व उपकरण वितरण और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभार्थियों का पंजीयन समयबद्ध रूप से करने के निर्देश दिए।


शर्मा ने कहा कि सेवा शिविर केवल औपचारिकता न होकर, वास्तव में ग्रामीण व आमजन को राहत पहुंचाने का माध्यम बनें। उन्होंने अधिकारियों को आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करने की बात कही।


इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिदम्बरा परमार, आहोर उपखण्ड अधिकारी सांवरमल रैगर, विकास अधिकारी बाबूसिंह राजपुरोहित, उप सीएमएचओ डॉ. वीरेन्द्र हेमथानी, तहसीलदार मोहित आशिया सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment