📰

बहुजन समाज पार्टी की सेक्टर स्तरीय बैठक सायला में सम्पन्न

By Shravan Kumar Oad

Published on:

पत्रकार रमेश कुमार उम्मेदाबाद

सायला ( 17 सितंबर 2025 ) बहुजन समाज पार्टी, जिला जालोर की सेक्टर स्तरीय बैठक आज होटल नीलकमल, सायला में आयोजित हुई। इस बैठक में स्टेट कोऑर्डिनेटर श्री सुमरत सिंह जहाजी और स्टेट कोऑर्डिनेटर एडवोकेट श्री जगदीश चंद्र पाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।


बैठक को संबोधित करते हुए सुमरत सिंह जहाजी ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी, बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर और मान्यवर काशीराम जी की विचारधारा पर चलने वाली पार्टी है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव और ढाणी-ढाणी जाकर “एक बूथ – पांच यूथ” अभियान की शुरुआत कर दी है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में जालोर जिले में बहुजन समाज पार्टी मजबूती से उभरकर सामने आएगी।


स्टेट कोऑर्डिनेटर एडवोकेट जगदीश चंद्र पाल ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी जिले की सभी विधानसभा सीटों पर मजबूत प्रत्याशी मैदान में उतारेगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि पंचायत चुनावों में भी प्रत्येक सीट पर सशक्त प्रत्याशी चुनावी रण में होंगे।


बैठक में जॉन प्रभारी सुखराम बॉस, जिला प्रभारी पर्वत सिंह, लक्ष्मण कालमा, जिला अध्यक्ष मोहनलाल पोषणा, जालोर पूर्व विधायक प्रत्याशी ओमप्रकाश मेघवाल उम्मेदाबाद, अजय चौधरी, सुमेरसिंह, तलसाराम मेघवाल, पांचाराम, तलेश मेघवाल, ओटाराम, रेवाराम, मदनलाल, बाबूलाल, रूपाराम, नारायण मेघवाल, चेलाराम मेघवाल, चंद्रप्रकाश, सभा राम, सांचौर विधानसभा से जयराम, देवराज, गणेशराम, श्यामसुंदर बारूपाल सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।


बैठक की जानकारी जिला अध्यक्ष मोहनलाल पोषणा ने दी।

Leave a Comment