📰

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2025 : हरिद्वार, ऋषिकेश, अयोध्या, वाराणसी व सारनाथ के लिए विशेष रेलगाड़ी 14 सितम्बर को होगी रवाना

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Reporter Shravan Kumar Od Jalore

जालोर/ जोधपुर (  10 सितम्बर 2025 ) राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2025 के तहत प्रदेशभर के वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने के लिए इस बार विशेष रेलगाड़ी चलाई जा रही है। यह रेलगाड़ी 14 सितम्बर, रविवार दोपहर 12:30 बजे जवाई बांध रेलवे स्टेशन से हरिद्वार, ऋषिकेश, अयोध्या, वाराणसी व सारनाथ के लिए रवाना होगी


देवस्थान विभाग, जोधपुर के सहायक आयुक्त ओमप्रकाश पालीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस यात्रा में कुल 676 यात्री शामिल होंगे। इनमें से 226 यात्री जवाई बांध, 100 यात्री पाली और 350 यात्री भगत की कोठी (जोधपुर) से यात्रा करेंगे।

🚉 यात्रियों के लिए रिपोर्टिंग समय

  • जवाई बांध रेलवे स्टेशन : सुबह 7 बजे
    पाली रेलवे स्टेशन : सुबह 9 बजे
    भगत की कोठी (जोधपुर) : सुबह 10 बजे

👥 यात्रा की विशेष व्यवस्थाएँ

  • ट्रेन प्रभारी एवं प्रत्येक कोच में दो सरकारी कर्मचारी अनुरक्षक नियुक्त।
    यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सुविधा हेतु एक चिकित्सक व दो नर्सिंग कर्मचारी उपलब्ध रहेंगे।
    आवास, भोजन व अन्य सुविधाएँ देवस्थान विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएँगी।

📌 यात्रियों के लिए आवश्यक दस्तावेज

यात्रियों को यात्रा के समय अपने साथ लाना अनिवार्य होगा

ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी (चिकित्सा प्रमाण पत्र सहित)
मूल जनाधार कार्ड व आधार कार्ड
दो पासपोर्ट साइज फोटो
व्यक्तिगत उपयोग की सामग्री, आवश्यक दवाइयाँ, कपड़े व नकदी

✨ पूरी तरह निःशुल्क यात्रा

सरकार की इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक स्थलों की यात्रा न केवल सुरक्षित बल्कि पूरी तरह निःशुल्क कराई जा रही है। यह पहल आस्था से जुड़ी होने के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों के लिए बड़ी सौगात साबित हो रही है।

रिपोर्टिंग समय व व्यवस्थाएँ
यात्रियों को संबंधित रेलवे स्टेशन पर समय पर रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा –
जवाई बांध रेलवे स्टेशन पर प्रातः 7 बजे
पाली रेलवे स्टेशन पर प्रातः 9 बजे
भगत की कोठी (जोधपुर) पर प्रातः 10 बजे

Leave a Comment