📰

सीनियर पुरुष फुटबॉल टीम चयन ट्रायल 13 सितम्बर को भीनमाल में

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Reporter Shravan Kumar Od Jalore

कोटा में होने वाली स्टेट प्रतियोगिता के लिए होंगे 18 खिलाड़ी चयनित

जालौर ( 11 सितंबर 2025 ) जालोर जिला ओलंपिक संघ एवं जालोर जिला फुटबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में आगामी सीनियर स्टेट फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 के लिए जिले की पुरुष फुटबॉल टीम चयन हेतु ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है। यह चयन ट्रायल 13 सितम्बर 2025, शनिवार को प्रातः 7 बजे से शिवराज स्टेडियम, भीनमाल में होगा।

इस चयन प्रक्रिया में जिले के सभी मान्यता प्राप्त फुटबॉल क्लबों, सरकारी एवं गैर-सरकारी स्कूलों, महाविद्यालयों और विभागीय टीमों के सीनियर खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। खिलाड़ियों का चयन उनकी स्ट्रेंथ, एंड्योरेंस, स्किल और खेल प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। इस दौरान कुल 18 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।

चयन ट्रायल के लिए राष्ट्रीय फुटबॉलर एवं जिला फुटबॉल संघ के संयुक्त सचिव गुमान सिंह गुंदाऊ और एनआईएस कोच अशोक सैनी सेवाएं देंगे। वहीं जिला फुटबॉल संघ के सचिव हरिराम डारा, उपाध्यक्ष प्रवीण सारण, संयुक्त सचिव नरपत देवासी सहित अन्य पदाधिकारी, कोच एवं फिजियो की उपस्थिति रहेगी।


जालोर से चयनित टीम 24 से 28 अक्टूबर 2025 तक कोटा में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी।

खिलाड़ियों के लिए 15 सितम्बर से 22 अक्टूबर तक नियमित प्रशिक्षण शिविर भीनमाल में लगाया जाएगा।


जिला ओलंपिक संघ के महासचिव लाल सिंह सांखला ने जिले के सभी फुटबॉल खिलाड़ियों एवं टीम प्रभारियों से निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित होकर चयन ट्रायल में भाग लेने का आग्रह किया है।

Leave a Comment