📰

अंत्योदय की संकल्पना को साकार करेगा 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक शहर चलो अभियान

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Reporter Shravan Kumar Od Jalore

जिले के सभी नगर निकायों में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा ’शहर चलो अभियान’

जालौर ( 12 सितंबर 2025 ) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में सम्पूर्ण प्रदेश के शहरी निकायों में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2025 तक शहर चलो अभियान (सेवा पखवाड़ा)-2025 आयोजित किया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नगरीय क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को बेहतरीन सेवाएं उपलब्ध करवाने व उनके संबंधित प्रकरणों को मौके पर ही निस्तारित कर राहत प्रदान करना है।

नगर परिषद जालोर के आयुक्त दिलीप माथुर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा शहरी नागरिकों की कठिनाईयों के निवारण प्रदत्त सेवाओं के शीघ्र निस्तारण एवं जन समस्याओं के समाधान के लिए 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक ‘‘शहर चलो अभियान-2025’’ के तहत वार्डवार कैम्पों का आयोजन किया जायेगा।

शिविर कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए राजस्व अधिकारी श्रवणराम को नोडल अधिकारी व सहायक अभियंता नरेन्द्र बैरवा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए अधिकारियों-कार्मिकों की नियुक्ति की गई है।
————————————–
नगर परिषद जालोर क्षेत्र में वार्डवार लगेंगे कैम्प

‘‘शहर चलो अभियान’’ के तहत 15 सितम्बर को वार्ड 1 से 3 तक, 16 सितम्बर को वार्ड सं. 4 से 7 तक, 17 सितम्बर को वार्ड सं. 8 से 11 तक, 18 सितम्बर को वार्ड सं. 12 से 15 तक, 19 सितम्बर को वार्ड सं. 16 से 19 तक, 23 सितम्बर को वार्ड सं. 20 से 23 तक, 24 सितम्बर को वार्ड सं. 24 से 27 तक, 25 सितम्बर को वार्ड सं. 28 से 31 तक, 26 सितम्बर को वार्ड सं. 32 से 34 तक, 29 सितम्बर को वार्ड सं. 35 से 37 तक तथा 1 अक्टूबर को वार्ड सं. 38 से 40 तक के लिए नगर परिषद जालोर के सभागार में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक कैम्प का आयोजन किया जायेगा। वही 2 अक्टूबर को वार्ड सं. 1 से 40 तक के लिए फोलोअप कैम्प आयोजित होगा।

वार्डवार कैम्प कार्यक्रम

  • 15 सितम्बर को वार्ड 1 से 3,
    16 सितम्बर को वार्ड 4 से 7,
    17 सितम्बर को वार्ड 8 से 11,
    18 सितम्बर को वार्ड 12 से 15,
    19 सितम्बर को वार्ड 16 से 19,
    23 सितम्बर को वार्ड 20 से 23,
    24 सितम्बर को वार्ड 24 से 27,
    25 सितम्बर को वार्ड 28 से 31,
    26 सितम्बर को वार्ड 32 से 34,
    29 सितम्बर को वार्ड 35 से 37,
    1 अक्टूबर को वार्ड 38 से 40 तक कैम्प होंगे।
    2 अक्टूबर को सभी 40 वार्डों के लिए फॉलोअप कैम्प आयोजित होगा।
    ये सभी शिविर नगर परिषद सभागार में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चलेंगे।


————————————–

शिविरों में होंगे विभिन्न कार्य

शिविरों में शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता, सीसी/डामर सड़कों के मरम्मत व पेचवर्क कार्य, स्ट्रीट लाइटों को दुरूस्त करना, जन सुरक्षा व महिला सुरक्षा को देखते हुए अंधेरी/सुनसान सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगाने, शहर के प्रमुख स्थानों व चौराहों का सौन्दर्यकरण, नालियों की मरम्मत, फेरोकवर व मैन हॉल्स की मरम्मत, सीवर लाइन के लिकेज की मरम्मत, निराश्रित पशुओं के पकड़ने की कार्यवाही, जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र, विवाह पंजीयन, फायर एनओसी, ट्रेड लाइसेंस, साइनेज लाइसेंस, सीवर कनेक्शन, ओएफसी-मोबाइल टावर एनओसी,

ईडब्ल्यूएस प्रमाणकृ पत्र जारी करना, अनुमोदित योजनाओं के पट्टे/ 69 ए, 54 ई, 50 बी, 60 सी के अंतर्गत पट्टे/उप विभाजन-पुर्नगठन/भू-उपयोग परिवर्तन, नामांतरण, खांचा भूमि/लीज मुक्ति प्रमाण-पत्र/ भवन निर्माण स्वीकृति आदि प्रकरणों का निस्तारण, लीज होल्ड से फ्री होल्ड पट्टे जारी करना, यूडी टैक्स जमा करवाने की सुगम व्यवस्था, राजकीय विभागों की फ्लैगशिप योजनाओं के तहत आवेदन प्राप्त कर स्वीकृति जारी करना, विद्यालयों, आंगनबाड़ी व अन्य सार्वजनिक भवनों कर मरम्मत व सौन्दर्यकरण कार्य, अटल पेंशन योजना, वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन आदि के आवेदन प्राप्त कर आमजन को लाभान्वित करना, पीएम स्वनिधि से समृद्धि कार्यक्रम अंतर्गत लाभार्थियों की प्रोफाइलिंग कर केन्द्र सरकार की पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम जन-धन योजना, जननी सुरक्षा योजना, श्रमयोगी मान-धन योजना, भवन निर्माण वर्कर का पंजीकरण, वन नेशन वन राशन कार्ड, मातृ वंदना योजना आदि सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ दिलाना, पीएम स्वनिधि तथा सीएम स्वनिधि के लक्ष्यनुरूप नए आवेदन पत्र भरवाना तथा लंबित आवेदनों का ऋण वितरण करवाना और राज्य सरकार, जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों, नगरनिकायों द्वारा निर्धारित अन्य कार्य किए जाएंगे।

इन कार्यों पर रहेगा फोकस

  • स्वच्छता, सीसी/डामर सड़कों की मरम्मत व पेचवर्क
    स्ट्रीट लाइट सुधार व नई लाइटें लगाना

  • नालियां, मैनहोल व सीवर लाइन की मरम्मत
    निराश्रित पशुओं की पकड़ाई

  • जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, विवाह पंजीयन, फायर NOC, ट्रेड लाइसेंस, नामांतरण, भू-उपयोग परिवर्तन, भवन स्वीकृति आदि प्रकरणों का निस्तारण

  • लीज होल्ड से फ्री होल्ड पट्टे जारी करना व यूडी टैक्स की आसान वसूली

  • राजकीय फ्लैगशिप योजनाओं के आवेदन व स्वीकृति
    विद्यालय, आंगनबाड़ी व सार्वजनिक भवनों का सौंदर्यकरण

  • अटल पेंशन योजना, वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन आवेदन

  • पीएम स्वनिधि, सीएम स्वनिधि, पीएम सुरक्षा बीमा, पीएम जीवन ज्योति बीमा, जननी सुरक्षा, श्रमयोगी मान-धन, मातृ वंदना जैसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ दिलाना

  • अभियान से न केवल जन समस्याओं का तुरंत समाधान होगा बल्कि शहर में आधारभूत सुविधाओं के विकास व सौंदर्यकरण को भी नई दिशा मिलेगी।

जिले में 17 सितम्बर से लगेंगे ग्रामीण सेवा शिविर

ग्राम स्वराज को साकार करने और गांव-गांव तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से जिले में 17 सितम्बर से ग्राम पंचायतवार ग्रामीण सेवा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि राज्य सरकार की इस ऐतिहासिक पहल से ग्रामीणों को विभिन्न विभागों की योजनाओं और सेवाओं का लाभ सीधे उनके गांव में ही उपलब्ध होगा।

शिविर प्रत्येक सप्ताह बुधवार से शनिवार तक आयोजित होंगे, जिनमें राजस्व, पंचायत, ग्रामीण विकास, चिकित्सा, पशुपालन, कृषि, ऊर्जा, सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न विभाग अपनी सेवाएँ देंगे।

उपलब्ध होने वाली प्रमुख सेवाएँ –

  • राजस्व विभाग: नामांतरण, मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र, लंबित प्रकरणों का निस्तारण, फार्मर रजिस्ट्री, किसान गिरदावरी आदि।

  • पंचायती राज विभाग: स्वामित्व योजना के पट्टे, वृक्षारोपण, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत आवेदन, विद्यालय-आंगनबाड़ी-सड़क मरम्मत हेतु प्रस्ताव।

  • चिकित्सा विभाग: मातृ-शिशु स्वास्थ्य जांच, कैंसर व सिकल सेल स्क्रीनिंग, टीकाकरण, पीएमजेवाई कार्ड वितरण।

  • पशुपालन विभाग: पशु स्वास्थ्य जांच व टीकाकरण।
    कृषि विभाग: बीज मिनी किट वितरण।

  • सामाजिक न्याय विभाग: सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार योजना, यूडीआईडी कार्ड, छात्रावास रखरखाव।
    महिला एवं बाल विकास विभाग: मेटरनिटी न्यूट्रिशन योजना।

  • श्रम विभाग: टूलकिट/औजार सहायता योजना।
    जल संसाधन विभाग: जल निकासी, कॉजवे निर्माण, बांधों की मरम्मत एवं उचाई बढ़ाने के प्रस्ताव।
    अन्य विभाग: बिजली से जुड़ी समस्याओं का समाधान, राशन कार्ड व एनएफएसए प्रकरण निस्तारण, आपदा प्रबंधन सहायता आदि।

17 सितम्बर को इन ग्राम पंचायतों में होंगे शिविर –

  • जालोर: आकोली, बागरा
    आहोर: अगवरी, आईपुरा
    भाद्राजून: रामा, बांकली
    सायला: पांथेड़ी, उनड़ी
    बागोड़ा: रंगाला, नवापुरा ध्वेचा
    भीनमाल: राह, कोरा
    जसवंतपुरा: पंसेरी, सावीधर
    रानीवाड़ा: बड़गांव, रानीवाड़ा खुर्द
    सांचौर: दांता, अरणाय
    चितलवाना: चितलवाना, सिवाड़ा

इन ग्रामीण सेवा शिविरों से ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ उनके ही गांव में मिलेगा, जिससे पारदर्शिता, जवाबदेही और सुशासन को नई मजबूती मिलेगी।

वलदरा, रायपुरिया व ऐलाना ग्राम पंचायत में आयोजित होंगे एक दिवसीय जागरूकता शिविर

डॉ. भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति व जनजाति वर्गों को आसान शर्तों के साथ कम लागत पर ऋण उपलब्ध कराने की दृष्टि से संचालित इस महत्वपूर्ण योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए 16 सितम्बर को आहोर की वलदरा, 17 सितम्बर को जालोर की रायपुरिया व 18 सितम्बर को सायला की ऐलाणा ग्राम पंचायत में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें बैंकर्स व उद्योग विभाग द्वारा योजना व बैंक संबंधी सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी।


जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक संग्रामराम देवासी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति व जनजाति के जीवन स्तर में वृद्धि करने के उद्देश्य से डॉ. भीमराव अंबेडकर राजस्थाल दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना प्रदेश के दलित और आदिवासी वर्ग के उद्यमियों और व्यापारियों को संबल प्रदान कर रही है। इससे इन वर्गों के लोग स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ रहे है।

योजना के तहत उद्योग, सेवा एवं व्यापार क्षेत्र के लिए अधिकतम परियोजना लागत क्रमशः 10 करोड़, 5 करोड़ एवं 1 करोड़ रू. हैं। परियोजना लागत पर 25 प्रतिशत या अधिकतम 25 लाख रू. मार्जिन अनुदान देय हैं साथ ही वितरण ऋण राशि 25 लाख रु. तक 9 प्रतिशत, 25 लाख रू. से अधिक एवं 5 करोड़ रू. तक 7 प्रतिशत एवं 5 करोड़ रू. से अधिक एवं 10 करोड़ रु. तक 6 प्रतिशत व्याज अनुदान देय हैं।

विनिर्माण एवं सेवा क्षेत्र में 10 प्रतिशत स्वयं का अंशदान एवं अधिकतम ऋण 90 प्रतिशत, व्यापार क्षेत्र में 15 प्रतिशत स्वयं का अशंदान एवं अधिकतम ऋण 85 प्रतिशत तक देय है। ऋण की समयावधि 3 से 7 वर्ष तक होगी। ब्याज अनुदान 5 वर्ष तक ही देय होगा। योजना का लाभ लेने के लिए एसएसओ आईडी के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन के साथ जन आधार, जाति प्रमाण पत्र, परियोजना रिपोर्ट, आधार कार्ड़, शैक्षणिक योग्यता अंकतालिका, पेन कार्ड आदि दस्तावेज आवश्यक होंगे।

Leave a Comment