📰

जालोर के शहजाद खान को मिला बड़ा पद, बने प्रदेश सचिव!

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Shahzad Khan from Jalore appointed as State Secretary of Minority Officers Employees Federation Rajasthan

जालोर, 31 अगस्त।
अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ राजस्थान ने अपनी प्रदेश कार्यकारिणी में नए चेहरों को जगह दी है। इस विस्तार में जालोर के सीनियर नर्सिंग ऑफिसर शहजाद खान को प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है।

संगठन ने क्यों चुना शहजाद खान?

महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हारून खान ने संगठन की मजबूती और नई ऊर्जा लाने के उद्देश्य से यह नियुक्तियाँ की हैं। उन्होंने साफ कहा कि शहजाद खान को यह जिम्मेदारी उनके कर्मचारियों के हित में किए गए कार्यों और सक्रिय भूमिका को देखते हुए दी गई है।

इसके साथ ही, फिरोज अली को संगठन का संयुक्त सचिव बनाया गया है।

प्रदेश अध्यक्ष का बयान

हारून खान ने भरोसा जताया कि शहजाद खान की नियुक्ति से संगठन के उद्देश्यों को और तेज़ी से आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा –
“हमें उम्मीद है कि शहजाद खान अपने अनुभव और मेहनत से महासंघ को नई दिशा देंगे और कर्मचारियों के हितों की रक्षा करेंगे।”

जालोर में खुशी की लहर

शहजाद खान की इस नियुक्ति की खबर मिलते ही जालोर में खुशी का माहौल बन गया। जालोर अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ ने उन्हें बधाई दी और विश्वास जताया कि वह संगठन की आवाज़ को और बुलंद करेंगे।

Leave a Comment