📰

जालोर में शिक्षा मंत्री का औचक निरीक्षण: कचरे के ढेर पर जताई नाराज़गी, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

By Shravan Kumar Oad

Published on:

shiksha-mantri-madan-dilawar-auchak-nirikshan-bagli-sindhlan-bagra-safai-nirdesh

जालोर, 21 अगस्त: राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार को भागली सिंधलान और बागरा ग्राम पंचायत का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई, जल निकासी और कचरा संग्रहण की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

भागली सिंधलान में कचरे के ढेर पर नाराज़

निरीक्षण के दौरान जब मंत्री ने भागली सिंधलान में कचरे का ढेर देखा तो उन्होंने नाराज़गी जताई और तुरंत साफ-सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने विकास अधिकारियों को आदेश दिया कि ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर कचरा पात्र लगाए जाएं और कचरे का सही तरीके से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

बागरा में जनता से मुलाकात

बागरा पंचायत में मंत्री ने आमजन से सीधी मुलाकात की और उनसे ग्राम पंचायत द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सड़कों और नालियों की स्थिति का निरीक्षण किया और जलभराव की समस्या दूर करने के लिए तुरंत ब्लॉकेज हटाकर पानी की निकासी के आदेश दिए।

ग्रामीणों से फीडबैक

मंत्री दिलावर ने ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्रामीणों से बातचीत की और साफ-सफाई व्यवस्था पर उनका फीडबैक लिया। ग्रामीणों की शिकायतें सुनकर उन्होंने अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में जिला परिषद के सीईओ नंदकिशोर राजोरा, अतिरिक्त सीईओ चिदंबर परमार, पुलिस उप अधीक्षक गौतम जैन, तहसीलदार बाबूसिंह राजपुरोहित, विकास अधिकारी प्रदीप मायला और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment