📰

शिवसेना व कांग्रेस ने एसडीएम कार्यालय के बाहर दिया धरना, ग्रामीणों को धरने की मिली अनुमति

By Shravan Kumar Oad

Published on:

पत्रकार रमेश कुमार उम्मेदाबाद

आहोर ( 11 सितंबर 2025 ) भैंसवाड़ा क्षेत्र की सड़कों और पुलिया निर्माण की समस्याओं को लेकर गुरुवार को बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। ग्रामीणों को धरना देने की अनुमति नहीं मिलने पर कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया।


धरने में कांग्रेस प्रत्याशी सरोज चौधरी, कांग्रेस नेता भंवरलाल मेघवाल, ऊमसिंह चांदराई तथा शिवसेना के रुपराज राजपुरोहित ने भाग लिया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि प्रशासन ग्रामीणों की आवाज को दबाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक अनुमति नहीं मिलती, धरना जारी रहेगा।


बाद में एसडीएम सांवरमल रैगर से वार्ता हुई। एसडीएम ने शर्त रखी कि धरना शांतिपूर्वक होगा और अनशन नहीं किया जाएगा, तभी अनुमति दी जाएगी। इस पर ग्रामीणों ने सहमति जताई और शांतिपूर्ण तरीके से धरना देने पर राजी हुए।

धरने के दौरान सरोज चौधरी ने भैंसवाड़ा बस स्टैंड से पिपलेश्वर महादेव मंदिर तक क्षतिग्रस्त सड़क का तत्काल निर्माण करवाने की मांग रखी। वहीं रुपराज राजपुरोहित ने 90 लाख की लागत से बनी पुलिया की गुणवत्ता की जांच के लिए समिति गठित कर निष्पक्ष जांच करवाने की बात कही। साथ ही आहोर–माधोपुरा मार्ग पर झीकरा डालकर समतल करवाने की मांग भी की।


एसडीएम रैगर ने मौके पर ही पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आहोर–माधोपुरा मार्ग पर तुरंत झीकरा डलवाकर सड़क को दुरुस्त किया जाए।


धरने में सोमाराम, प्रकाश चौधरी, थानाराम, फूलाराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Comment