📰

जालोर में शिवसेना (UBT) का बड़ा कदम: SHO, भूमि फर्जीवाड़ा और गुमशुदगी मामलों पर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Shiv Sena (UBT) leaders submitting memorandum to Jalore Collector demanding action on police corruption, land fraud, and missing girl case

जालोर। शिवसेना (UBT) ने जिले के कई गंभीर मामलों को उठाते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित के नेतृत्व में दिया गया यह ज्ञापन आगे जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक को भेजा जाएगा। इसमें पुलिस भ्रष्टाचार, भूमि फर्जीवाड़ा और गुमशुदगी जैसे मुद्दों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की गई।

1. थाना सायला SHO पर भ्रष्टाचार और पक्षपात के आरोप

ज्ञापन में सबसे पहले थाना सायला SHO को निशाने पर लिया गया। आरोप लगाया गया कि SHO ने कई मामलों में रुपये लेकर पक्षपात किया।

  • ग्राम वालेरा: कैलाशकुमार पुत्र जोगाराम की भूमि पर कोर्ट से स्टे होने के बावजूद SHO ने सामने वाले पक्ष को कब्जा दिलाने का प्रयास किया।
  • ग्राम रेवतड़ा: ललिता देवी पुत्री नारायणजी के दहेज उत्पीड़न मामले में SHO ने केवल एक आरोपी को दोषी बनाया और बाकी को बचा लिया।
  • ग्राम सिलावट: गोपालराम माली के धोखाधड़ी प्रकरण में निष्पक्ष कार्यवाही नहीं की गई।

साथ ही यह भी आरोप लगाया गया कि SHO ड्यूटी के दौरान धार्मिक स्थलों पर निजी सेवा में रहते हैं और आरोपियों से पैसों का लेन-देन करते हैं।

2. वैरठ गाँव भूमि फर्जीवाड़ा

दूसरा बड़ा मुद्दा वैरठ गांव की कृषि भूमि (खसरा नंबर 1010, 672, 673, 949, 942, 943, 944, 945, 946, 947 – कुल 23.92 बीघा व 12.73 बीघा) का फर्जीवाड़ा रहा।

  • पीड़िता नेहा राजपुरोहित पुत्री अशोक कुमार ने बताया कि उसने किसी को भी पावर ऑफ अटॉर्नी नहीं दी।
  • बावजूद इसके फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी के आधार पर उसकी जमीन हड़प ली गई।

यह मामला बड़े षड्यंत्र और गंभीर भूमि फर्जीवाड़े से जुड़ा हुआ है। ज्ञापन में दोषियों की गिरफ्तारी और पीड़िता को भूमि वापस दिलाने की मांग की गई।

3. थाना नोसरा का गुमशुदगी और चोरी प्रकरण

तीसरा मामला आईपुरा निवासी धुखाराम पुत्र मोतीजी से जुड़ा है।

  • उन्होंने 27 जून 2025 को गुमशुदगी रिपोर्ट संख्या 0011/2025 दर्ज करवाई थी।
  • रिपोर्ट में गहनों की चोरी और उनकी पुत्री की गुमशुदगी दर्ज है।

ज्ञापन में संदेह जताया गया कि गहने भंवरूखा पुत्र जबराखा के पास हैं और धुखाराम की पुत्री को जबरन धर्म परिवर्तन करवाकर बंधक बनाए जाने की आशंका है।

शिवसेना (UBT) की प्रमुख माँगें

  • थाना सायला SHO को तुरंत हटाकर ईमानदार व निष्पक्ष अधिकारी की नियुक्ति।
  • SHO की संलिप्तता वाले सभी प्रकरणों की उच्च स्तरीय जांच।
  • वैरठ गांव भूमि फर्जीवाड़ा मामले में दोषियों की गिरफ्तारी और जमीन वापस।
  • नोसरा प्रकरण में गहनों की बरामदगी और धुखाराम चौधरी की पुत्री की सुरक्षित वापसी।

मौके पर मौजूद पदाधिकारी और कार्यकर्ता

इस दौरान कई शिवसैनिक मौजूद रहे जिनमें –
जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित, जिला सचिव योगी शेषनाथ, आहोर तहसील महिला प्रमुख झूमी देवी, जालोर शहर प्रमुख मिश्रीमल परिहार, शहर उपप्रमुख कुया राम माली, शहर सचिव कैलाश माली।
साथ ही कार्यकर्ता रमेश माली, कैलाश राणा, सूरज, हरिराम, किशन बोराणा और महिलाएँ – पोनी देवी, संतु देवी, शांति देवी, फूली देवी, मंजू देवी, विमला चौधरी, खुशबू, नीतू, गीता देवी, भटू देवी सहित अनेक लोग शामिल हुए।

Leave a Comment