पत्रकार रमेश कुमार उम्मेदाबाद
जालौर ( 16 सितंबर 2025 ) युवाओं के लिए प्रेरणा बनते हुए श्रवणसिंह पुत्र विजयराजसिंह जी कुण्डल ने अपने 21वें जन्मदिन के अवसर पर समाजसेवा का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया। जहां आमतौर पर युवा अपना जन्मदिन उत्सव और जश्न के साथ मनाते हैं, वहीं श्रवणसिंह ने जरूरतमंदों की जिंदगी बचाने के लिए रक्तदान कर जन्मदिन को यादगार और सार्थक बना दिया।

इस अवसर पर प्रेरक ओमप्रकाश जी उम्मेदाबाद विशेष रूप से मौजूद रहे। वहीं ब्लड बैंक स्टाफ में विनोद वैष्णव, राजेश बालोत, लक्ष्मणराम, भादरू, मनीष जाखड़, जावेद जोया और सुरेश मीणा भी उपस्थित रहे। सभी ने श्रवणसिंह के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं को समाजहित में आगे आना चाहिए और रक्तदान जैसे पुनीत कार्य को जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।
श्रवणसिंह कुण्डल का यह कदम न केवल मानवीय संवेदनाओं को जीवंत करता है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि जन्मदिन पर महंगे जश्न से बढ़कर यदि कोई कार्य है तो वह है – किसी का जीवन बचाना।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।