
भीनमाल। धार्मिक उत्साह और भक्ति भाव से ओत-प्रोत माहौल में श्री परशुराम सेवा संस्थान के तत्वावधान में शनिवार को सामूहिक अनंत चतुर्दशी व्रत उद्यापन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम श्री मनसुखानंद आश्रम, बगेची परिसर में हुआ, जहां सुबह शुभ मुहूर्त में कुलदीप ओझा के आचार्यत्व में दीप प्रज्ज्वलन कर श्री परशुराम एवं आदि शंकराचार्य जी के समक्ष कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
गणपति और अनंत भगवान की पूजा
कार्यक्रम के दौरान भगवान गणपति पूजन, अनंत भगवान का षोडशोपचार पूजन-अर्चन और कथा वाचन हुआ। कथा श्रवण के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और सभी ने मिलकर सामूहिक आरती में भाग लिया।
यजमान बने कई प्रमुख समाजबंधु
इस आयोजन में सुरेश वोरा, कैलाश बोहरा, मुकेश बोहरा, जयनारायण दवे, परमानंद दवे, कल्पेश ओझा, हिमाशंकर बोहरा, नितिन ठाकुर, मुकेश त्रिवेदी, लेखराज बोहरा और सुरेश बोहरा मुख्य यजमान बने। सभी यजमानों को गुरुदेव रविदत्त जी महाराज ने आशीर्वाद दिया।
प्रसादी और समाजबंधुओं का उत्साह
कार्यक्रम के समापन पर प्रसादी का आयोजन हुआ, जिसमें श्रीमाली समाज के बंधुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष महेश दवे ने सभी समाजबंधुओं और श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।
बड़ी संख्या में समाजबंधु रहे उपस्थित
आयोजन में कोषाध्यक्ष जयेश दवे, दीपक ठाकुर, मनोज ओझा, निलेश दवे, श्याम दवे, अरविंद बोहरा, हितेश दवे, महेश व्यास, मुकेश बोहरा, त्रिलोकचंद त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु और श्रद्धालु मौजूद रहे।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।