सिलावट समाज कब्रिस्तान में पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश – JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 24 अगस्त 2025 ) जालोर शहर के ईदगाह स्थित सिलावट समाज कब्रिस्तान में रविवार को सिलावट समाज के लोगो ने श्रमदान कर पौधारोपण किया ।
ऑल राजस्थान मुस्लिम सिलावट वेलफेयर संस्थान जालौर जिला अध्यक्ष शहजाद खान सीनियर नर्सिंग ऑफिसर ने बताया कि ईदगाह सिलावट समाज कब्रिस्तान में समाज के लोगों द्वारा साफ सफाई कर पौधा रोपण कर प्रकृति के महत्व एवं पर्यावरण का सन्देश दिया ।
ग्लोबल वार्मिग को देखते हुए सभी को अपने आस पास अधिक से अधिक पौधा रोपण करना चाहिए और प्रकृति के प्रति सदैव कर्तव्य होकर उसकी रक्षा करनी चाहिए । सभी लोगों को पौधारोपण में बढ़कर का हिस्सा लेना चाहिए। और पौधारोपण कर उनका नियमित रूप से पानी देने का सभी ने संकल्प लिया गया।इसके अलावा कब्रिस्तान के गार्डन मे साफ सफाई कर समाज बंधुओं ने श्रमदान किया गया।
यहां मौजूद थे
इस अवसर मुश्ताक खान, सिराजुद्दीन खान, ईमरान खान, सादिक मोहम्मद, हिदायत खान, साबिर खान,इरफान खान,, जानशेर खान, अनवर खान, असलम खान,अरमान खान, मोहम्मद हुमायूं आदि मौजूद थे।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।