📰

सिरोही के कृष्णगंज में लगा नि:शुल्क नेत्र शिविर – 134 ग्रामीणों की जांच, दवाई और चश्मे बांटे गए

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Free eye check-up camp organized by Youth Congress in Krishnaganj, Sirohi – 134 villagers treated, spectacles and medicines distributed

युवा कांग्रेस की पहल, मोतियाबिंद के मरीजों को उदयपुर रेफर किया गया

सिरोही, राजस्थान।
ग्राम पंचायत कृष्णगंज में युवा कांग्रेस की ओर से एक नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पुनिया और सुधीर मुड़ के निर्देश पर तथा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सिरोही प्रभारी पूजा बेनीवाल के मार्गदर्शन में लगाया गया।

इस कार्यक्रम का नेतृत्व विधानसभा सिरोही-शिवगंज उपाध्यक्ष नटवर सिंह ने किया।

134 ग्रामीणों की आंखों की जांच, दवाई और चश्मे वितरित

शिविर में कुल 134 ग्रामीणों की आंखों की जांच की गई।

  • इनमें से 8 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए उदयपुर भेजा गया।
  • बाकी मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां और चश्मे बांटे गए।

नेत्र विशेषज्ञ डॉ. डिम्पल वैष्णव ने मरीजों की बारीकी से जांच कर उचित परामर्श दिया।

कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में हुआ आयोजन

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस सचिव डिम्पल सिंदल और ओबीसी जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह गहलोत भी मौजूद रहे। उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी प्रभावशाली बना दिया।

ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे कैंप से गांवों में जरूरतमंदों को बड़ी राहत मिलती है।

Leave a Comment