
सिरोही।
जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत करने के लिए आज एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया। राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) माकरोड़ा और पीएचसी डोडुआ का शिलान्यास किया।
कार्यक्रम में जुटी बड़ी संख्या में भीड़
इस मौके पर जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, प्रधान हंसमुख जी, डीटीओ एवं बीसीएमओ डॉ. विवेक जोशी, मधु देवी व महेंद्र राणा (जिला परिषद सदस्य), तेरसाराम व कमलादेवी (पंचायत समिति सदस्य), भाजपा कार्यालय प्रभारी बाबू सिंह, मंडल अध्यक्ष हार्दिक देवासी, सरपंच गिरिजा कंवर, सुश्री कनी कुमारी और श्री भवानी सिंह (अध्यक्ष जीएसएस खाम्बल) सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
मंत्री देवासी का बड़ा बयान
मंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि –
“राज्य सरकार का लक्ष्य है कि हर ग्रामीण को गांव के पास ही सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों। माकरोड़ा और डोडुआ में पीएचसी बनने से हजारों लोगों को अब छोटे-छोटे उपचार के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा।”
उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने हाल ही में जिले में 23 चिकित्सकों के पद भरे हैं और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए धन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
स्थानीय प्रतिनिधियों की प्रतिक्रिया
- जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित ने कहा कि उपस्वास्थ्य केंद्र को पीएचसी में अपग्रेड होने से डॉक्टर, दवाइयों और जांच की सुविधाएं कई गुना बढ़ जाती हैं।
- प्रधान हंसमुख कुमार ने जानकारी दी कि भवन एक साल में तैयार होगा और यहां डिलीवरी सहित कई नई सुविधाएं उपलब्ध होंगी, साथ ही स्टाफ के पद भी बढ़ेंगे।
- सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने कहा कि इन पीएचसी के निर्माण से आसपास के गांवों को सामान्य रोगों का उपचार, दवाइयाँ, प्रसूति सेवाएं, टीकाकरण और मातृ-शिशु स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से मिल सकेंगी।
ग्रामीणों में खुशी की लहर
ग्रामीणों ने लंबे समय से चली आ रही इस मांग को पूरा करने पर राज्य सरकार और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। अब माकरोड़ा और डोडुआ क्षेत्र के लोगों को अपने ही गांव में आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।