📰

जालोर में ‘मन की बात’ कार्यक्रम की जिला मॉनिटरिंग टीम गठित

By Shravan Kumar Oad

Published on:


सुरेश सोलंकी बने जिला संयोजक, रतन सुथार व कमलेश बुनकर बने सहसंयोजक

जालोर, ( 25 अगस्त 2025 ) भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशानुसार भाजपा जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित ने जालोर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ की मॉनिटरिंग टीम का गठन किया है। इस टीम की जिम्मेदारी जिलेभर में कार्यक्रम के सफल संचालन और जनता से अधिकाधिक जुड़ाव सुनिश्चित करना रहेगा।

जिला प्रवक्ता दिनेश महावर ने बताया कि इस संबंध में संगठन की ओर से एडवोकेट सुरेश कुमार सोलंकी को जिला संयोजक नियुक्त किया गया है। वहीं, रतन सुथार और कमलेश कुमार बुनकर को जिला सहसंयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

🗣 पदाधिकारियों के बयान

जिला संयोजक बने एडवोकेट सुरेश सोलंकी ने कहा –
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम देशवासियों की भावनाओं को सीधा छूता है। संगठन ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है, उसे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाऊंगा।”

जिला सहसंयोजक रतन सुथार ने कहा –
“यह कार्यक्रम समाज के हर वर्ग तक सकारात्मक संदेश पहुंचाता है। हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि जिले के हर गांव-ढाणी तक ‘मन की बात’ सुनी जाए।”

जिला सहसंयोजक कमलेश बुनकर ने कहा –
“यह केवल कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनसंवाद का सशक्त माध्यम है। हम इसे जन-जन तक पहुंचाने के लिए विशेष रणनीति बनाकर काम करेंगे।”

भाजपा जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित ने टीम को बधाई देते हुए कहा –
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम संगठन और समाज को जोड़ने वाला सेतु है। जिले की नई टीम इस कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगी।”

कार्यक्रम का महत्व

‘मन की बात’ कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबसे प्रिय जनसंवाद मंच है, जो हर महीने के अंतिम रविवार को सुबह 11 बजे से 11:30 बजे तक प्रसारित होता है। इस कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री देशवासियों से सीधे संवाद करते हैं और सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षिक एवं प्रेरणादायी विषयों पर अपने विचार साझा करते हैं।


Leave a Comment